Daily Current affairs 15 December: दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए BCCI ने बनाई कमेटी

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 15 Dec 2021 05:30 PM IST

Daily Current affairs 15 December: दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए BCCI ने बनाई कमेटी
Daily current affairs - Photo : Safalta

Live update :

05:30 PM, 15-Dec-2021

दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए BCCI ने बनाई कमेटी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने देश के दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए एक कमेटी बनाई है। दिव्यांग क्रिकेटरों ने बीसीसीआई के दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए डिफरेंटली एबल्ड कमेटी बनाने के फैसले का स्वागत किया है।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
04:20 PM, 15-Dec-2021

कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, जिन्हें हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद बचाया गया था, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य मारे गए थे, उनका निधन हो गया है। तमिलनाडु के कुन्नूर के वेलिंगटन से ले जाने के बाद बेंगलुरु के एक सैन्य अस्पताल में उनका गंभीर रूप से जलने का इलाज चल रहा था। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत 'गंभीर लेकिन स्थिर' बनी हुई थी।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
01:51 PM, 15-Dec-2021

दुबई 100% पेपरलेस होने वाला विश्व में पहला शहर बना

दुबई 100% कागज रहित होने वाली दुनिया की पहली सरकार बन गई, यह घोषणा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्राउन प्रिंस, शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने की थी। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
12:57 PM, 15-Dec-2021

पीएम मोदी ने यूपी में सरयू नाहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सरयू नाहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया। यह परियोजना 14 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि को सिंचाई के लिए सुनिश्चित पानी प्रदान करेगी और लगभग 29 लाख किसानों को लाभान्वित करेगी, मुख्यतः पूर्वी उत्तर प्रदेश में।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
11:51 AM, 15-Dec-2021

दिल्ली पुलिस ने ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म "उन्नति" लॉन्च किया

दिल्ली के पुलिस आयुक्त, राकेश अस्थाना ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) सभागार, नई दिल्ली में दिल्ली पुलिस की प्रमुख योजना 'युवा' के तहत एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म 'उन्नति' लॉन्च किया है।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे

 
10:37 AM, 15-Dec-2021

भारतीय-अमेरिकी गौतम राघवन व्हाइट हाउस के प्रमुख पद पर पहुंचे

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने भारतीय-अमेरिकी राजनीतिक सलाहकार गौतम राघवन को राष्ट्रपति कार्मिक के व्हाइट हाउस कार्यालय के प्रमुख के रूप में पदोन्नत किया है। व्हाइट हाउस प्रेसिडेंशियल पर्सनेल ऑफिस (पीपीओ), जिसे ऑफिस ऑफ़ प्रेसिडेंशियल पर्सनेल के रूप में भी लिखा जाता है, व्हाइट हाउस का कार्यालय है जिसे नए नियुक्तियों की जांच करने का काम सौंपा जाता है। पीपीओ उन कार्यालयों में से एक है जो व्हाइट हाउस में या उसके लिए काम करने के लिए उम्मीदवारों का आकलन करने के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार है। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
10:32 AM, 15-Dec-2021

Daily Current affairs 15 December: दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए BCCI ने बनाई कमेटी

यहाँ 15 दिसंबर 2021 के लिए करेंट अफेयर्स देेखे, और अगर आप  CTET , SSC GD , MTS , NDA जैसे एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते है तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं। 

Free E Books