Daily Current affairs 16 December: 15 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 16 Dec 2021 06:02 PM IST

Daily Current affairs 16 December: 15 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है
Daily current affairs - Photo : Safalta

Live update :

06:01 PM, 16-Dec-2021

15 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है

अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस हर साल 15 दिसंबर को बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, वियतनाम, इंडोनेशिया, केन्या, मलावी, मलेशिया, युगांडा, भारत और तंजानिया जैसे देशों में मनाया जाता है।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
04:12 PM, 16-Dec-2021

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 76,000 करोड़ रुपये के बजट को अपनी मंजूरी दी

15 दिसंबर, 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 76,000 करोड़ रुपये के बजट को अपनी मंजूरी दी। देश में सेमीकंडक्टर चिप्स के डिजाइन और निर्माण के लिए योजना है।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
03:02 PM, 16-Dec-2021

विराट कोहली की अगुवाई वाली टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना

भारत के टेस्ट स्टार्स गुरुवार सुबह मुंबई से चार्टर्ड प्लेन से साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हुए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने प्रस्थान की तस्वीरें साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। भारत 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट और इतने ही वनडे मैच खेलेगा।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
01:35 PM, 16-Dec-2021

युद्ध स्मारक पर 'स्वर्णिम विजय मशाल' के स्वागत समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 16 दिसंबर को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर 'स्वर्णिम विजय मशाल' के स्वागत समारोह में भाग लेंगे। पीएमओ ने बताया कि भारत की जीत और बांग्लादेश के गठन के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'स्वर्णिम विजय वर्ष' समारोह के हिस्से के रूप में, पीएम मोदी ने पिछले साल स्मारक पर अनन्त ज्वाला से विजय ज्योति जलाई थी। उसने चार लपटें भी जलाई थीं जिन्हें अलग-अलग दिशाओं में जाना था। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
11:52 AM, 16-Dec-2021

“मिशन शक्ति लिविंग लैब” लॉन्च करने के लिए ओडिशा ने UNCDF के साथ समझौता किया

ओडिशा ने महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण के लिए "मिशन शक्ति लिविंग लैब" शुरू करने के लिए संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष (यूएनसीडीएफ) के साथ एक समझौता किया। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति लिविंग लैब शुरू करने के लिए वित्तीय स्वास्थ्य के लिए एक वैश्विक केंद्र। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
10:31 AM, 16-Dec-2021

भारत ने लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया

भारत ने ओडिशा के बालासोर तट से लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो (स्मार्ट) का सफल परीक्षण किया है। भारतीय नौसेना के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा हथियार प्रणाली विकसित की जा रही है। इस प्रणाली को टारपीडो की पारंपरिक सीमा से कहीं अधिक पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
10:24 AM, 16-Dec-2021

Daily Current affairs 16 December: 15 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है

यहाँ 16 दिसंबर 2021 के लिए करेंट अफेयर्स देेखे, और अगर आप  CTET , SSC GD , MTS , NDA जैसे एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते है तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं। 

Free E Books