यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 75.52 रहा
12वीं कक्षा में 69.34% छात्र और 83% छात्राएं हुईं सफल। कुल पास प्रतिशत रहा 75.52%।
12वीं कक्षा के टॉपर
- शुभ छापरा 97.80%
- सौरभ गंगवार, अनामिका 97.20%
- प्रियांशू उपाध्याय, खुशी, सुप्रिया 97%

10वीं कक्षा की परीक्षा में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है।
प्रियांशी सोनी को 600 में 590 अंक प्राप्त हुए हैं। सोनी को 98.33% अंक हासिल हुए।
10वीं कक्षा में कुशाग्र पांडेय और मिश्कत नूर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। दोनों ने 97.83 % अंक हासिल किये।
Photo Priyanshi Soni 10th Topper UP Board

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मार्किंग पैटर्न के अनुसार हर छात्र को किसी विषय में पास होने के लिए कम से कम 33 अंक हासिल करने होते हैं। ऐसे विद्यार्थी जो परीक्षा में फेल घोषित किए गए हैं उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा का मौका दिया जाएगा।
इस वर्ष 10वीं कक्षा के लिए 31,16,487 और 12वीं कक्षा के लिए 27,69,258 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों की संख्या को जोड़ें तो कुल 58 लाख 85 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। जिसमें 32.46 लाख लड़के व 26.38 लाख लड़कियां शामिल हैं।
परिषद ने प्रदेश के 8753 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन कराया था। इन विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं चेक करने के लिए यूपी बोर्ड ने प्रदेश में 258 जांच केंद्र बनाए गए थे।

2022 में ये रहे थे 10वीं कक्षा के नतीजे
- सफल छात्र - 11,79,488
- सफल छात्राएं- 10,53,257
- कुल पास छात्र छात्राएं - 22,22,475
स्टूडेंट कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
टाइप करें UP10 Space Roll Number Send it to 56263
12वीं कक्षा के स्टूडेंट SMS के द्वारा ऐसे देखें अपना रिजल्ट
टाइप UP12 Space Roll Number Send it to 56263