ये हैं डिजिटल मार्केटिंग की टॉप 5 हाइएस्ट पेइंग जॉब्स, जानिए इनमें कैसे बनेगा आपका कॅरिअर, क्या है इनका भविष्य

Pushpendra Mishra

Pushprendra has been working as a Sr. Content Writer for the past 10 years, during which he has gained a wealth of experience in creating engaging and informative content for various platforms. His skills include researching and writing on a variety of topics, editing, and proofreading for accuracy, and utilizing SEO techniques to optimize content for search engines.

Highlights

अगर आप बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग जॉब को लेकर बहुत उत्साहित हैं तो आपको ये बात पता होना चाहिए कि ये न केवल एक अच्छी सैलरी देने वाली जॉब है बल्कि इसके आकर्षक होने का एक कारण कॅरिअर ग्रोथ, जॉब सिक्योरिटी और सम्मानित जॉब भी है। इस लेख में हैं हम आपको 5 हाईएस्ट पेइंग जॉब्स के बारे में बता रहे हैं।

Source: safalta

आज के दौर में टेक्नोलॉजी व डिजिटल क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है जिसके कारण लोगों का जीवन पूरी तरह बदल गया है। अब देश के शहरी व अर्ध शहरी हिस्सों में एक बड़ी आबादी बाजार में सामान लेने नहीं जाती।
वो घर बैठे फ्लिपकार्ट, अमेजन, मीशो, बिग बास्केट जैसी ई कॉमर्स वेबसाइट्स से अपने जरूरत का सामान ऑनलाइन खरीद रहे हैं। इंटरनेट के जरिए खरीदारी के बढ़ते चलन के कारण देश दुनियां में बड़ी बड़ी कंपनियों ने अपनी वेबसाइट्स लांच कर दी हैं। देश में ई कॉमर्स वेबसाइट्स का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऑनलाइन संचालित हो रहीं कंपनियां और ई कॉमर्स प्लेटफॉर्मों को इसी कारण हर वर्ष लाखों डिजिटली स्किल्ड युवाओं की जरूरत पड़ने लगी है। अगर कोई युवा डिजिटल मार्केटिंग करना जानता है तो आज ऐसे युवाओं के लिए डिजिटल सेक्टर में 2.73 करोड़ से अधिक नौकरियां  उपलब्ध हैं। वहीं आने वाले वर्षों में इन पदों के और बढ़ने की संभावना है। वहीं IMAI REPORT के अनुसार ऑनलाइन एडवरटाइजिंग साल दर साल 30 % की रफ्तार से बढ़ रहा है। इसीलिए हम युवाओं के लिए बेहतर सैलरी, कॅरिअर ग्रोथ के साथ 5 हाईएस्ट पेइंग जॉब्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 

टॉप 5 डिजिटल मार्केटिंग कॅरिअर 

1-डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर -

किसी उत्पाद,सेवा या ब्रांड के लिए मल्टीचैनल कैम्पेन को लोगों तक पहुंचाना और उसके बारे ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाना मार्केटिंग मैनेजर का काम होता है।
सैलरी प्रतिमाह - 25 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक।  

 Join this Digital Marketing Course: Click Here to Enroll!

2-सोशल मीडिया मार्केटर -

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्रांड को प्रमोट करने की योजना बनाना और विभिन्न चैनलों पर सोशल मीडिया कैंपेन रन करना, इसकी स्टैटिक्स और आरओआई निकालना इनका काम होता है। आज के समय में कंपनियां सोशल मीडिया मार्केटरों को हाथो हाथ ले रहीं हैं। 
सैलरी प्रतिमाह - 35 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक। 
 

आगे पढ़े: 6 Top Job Portals for Digital Marketing as a Career

3-मार्केटिंग एनालिस्ट -

मार्केटिंग विश्लेषक अलग अलग मार्केट मैट्रिक्स और एनालिटिक टूल्स के द्वारा आर्गेनिक और पैड कैंपेन को आगे बढाते हैं। भारत में ये अच्छी सैलरी वाली नौकरियों में शुमार हैं।
सैलरी प्रतिमाह - 80 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक।   
 

4-ई-कॉमर्स स्पेशिलिस्ट -

बहुत सारे बड़े ब्रांड अपने ट्रेडीशनल मार्केटिंग के अलावा ई-कॉमर्स को भी अपना दूसरा मार्केटिंग का जरिया बनाने में विश्वास दिखाने लगे हैं। पिछले कुछ सालों में ई-कॉमर्स रिटेलर्स के लिए एक बहुत ही कॉस्ट इफेक्टिव उपाय के रूप में सामने आया है क्योंकि इस काम के लिए किसी वास्तविक जगह की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन कोविड आने के बाद परिस्थितियां बदल गयीं है। 
सैलरी प्रतिमाह - 35 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक।  
 

5-विजुअल डिजाइनर-

आपकी साइट का प्रारूप और ब्रांड का डिजिटल रूप कस्टमर को लुभाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक विजुअल डिजाइनर द्वारा तैयार किये गए ब्रांड डिजाइन लोगों तक पहुंचते हैं। विजुअल डिजाइनर टीम के द्वारा दिये गए बिजनेस लक्ष्य को हासिल करने के लिए साथ काम करते हैं। लैंडिंग पेज, डिजिटल बैनर्स, सोशल मीडिया बैनर्स, क्रिएटिव, रिपोर्ट्स के आंकड़े, व फेसबुक इंस्टाग्राम एड आदि बनाना इनका काम होता है। 
सैलरी प्रतिमाह - 40 हजार से 90 हजार रुपये तक। 

डिजिटल मार्केटिंग का महत्व

डिजिटल मार्केटिंग आधुनिक व्यावसायिक रणनीतियों का एक अभिन्न अंग बन गया है। पारंपरिक मार्केटिंग विधियों के विपरीत, डिजिटल मार्केटिंग एक अधिक लक्षित दृष्टिकोण प्रदान करता है, जो व्यवसायों को विशिष्ट जनसांख्यिकीयों तक पहुंचने की अनुमति देता है। इसके अलावा, यह डेटा और विश्लेषण प्रदान करता है जो विपणन विधियों की सफलता का मूल्यांकन करने के लिए महत्वपूर्ण है।

डिजिटल मार्केटिंग में युवाओं के लिए करियर के अवसर

व्यावसायिक रणनीतियों के नए स्रोतों के लिए बढ़ती हुई आवश्यकता ने दक्ष डिजिटल मार्केटिंग पेशेवरों की मांग में वृद्धि कर दी है। स्टार्टअप्स से लेकर बड़ी स्थानीय विदेशी कंपनियों तक उन्हें ऐसे विशेषज्ञों की तलाश होती है जो डिजिटल लैंडस्केप को नेविगेट कर सकें, ऑनलाइन प्रतिष्ठा को बढ़ावा दे सकें और प्रतिक्रिया प्रेरित कर सकें। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले 100 वर्षों तक डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में बूम बना रहेगा। क्योंकि मौजूदा समय में ऑनलाइन मार्केटिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है। 

Latest Web Stories