Chanchal is experienced hindi content writer, managing current affairs and news desk at safalta education.
Highlights
आसान भाषा में कंटेंट मार्केटिंग को समझें तो यह एक मार्केटिंग टैक्निक है, जिसका उपयोग वीडियो, पॉडकास्ट और ब्लॉग आदि बनाने के लिए किया जाता है।
Content Marketing Importance : आज के समय में इंटरनेट और डिजिटलाइजेशन के बाद से सभी के हाथ में स्मार्टफोन हैं, छोटे से बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग स्मार्ट फोन चला रहे हैं, ऐसे में कोरोना माहामारी के बाद से लोग तेजी से ऑफलाइन मार्केट से ऑनलाइन मार्केट में शिफ्ट हो गए हैं, ज्यादातर लोग विजी लाइफ स्टाइल के चलते मार्केट जाकर सामान खरीद नहीं पाते हैं।
ऐसे में ये ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, ग्रॉसरी से लेकर, गैजेट, गारमेंट्स, फुटवियर, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान हो, सभी के लिए लोग ऑनलाइन मार्केट या ई-कॉमर्स साइट पर डिपेंडेंट हैं।
ऐसे में ज्यादा ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के लिए इनका ऑनलाइन मार्केटिंग होना भी महत्वपूर्ण है, डिजिटल मार्केटिंग के बहुत से प्रकार हैं ऐसे में इस लेख में हम विस्तार से डिजिटल मार्केटिंग के महत्पूर्ण हिस्से कंटेंट मार्केटिंग के बारे में जानेंगे कि यह क्या है और क्यों महत्पूर्ण है।
डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है और कहां से करें ऑनलाइन कोर्स
कोरोना महामारी के बाद से इंटरनेट के यूजर्स में बढ़ोतरी देखी गई है।
लोग अपना ज्यादा समय इंटरनेट पर व्यतित करते हैं, ऐसे में लोग अपना ज्यादा समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे वॉट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबूक, यूट्यूब, टेलीग्राम, ट्विटर, जैसे कई प्लेटफॉर्म में अपना टाइम स्पेंड करते हैं।
जब कभी भी सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हैं तो उन्हें बीच-बीच में कई सारे प्रोडक्ट के एड देखने को मिलते हैं।
यही एड को चलाने वाले डिजिटल मार्केटर होते हैं, डिजिटल मार्केटिंग में ऐसे कई सारे फील्ड और टीम होती हैं जो किसी कंपनी के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचाने के लिए काम करती है।
आज के समय में और आने वाले 5 से 6 सालों में डिजिटल मार्केटिंग तेजी से ग्रो करेगा।
इसमें आज भी लाखों करिअर ऑपरच्युनिटी है, आने वाले समय में इस क्षेत्र में और ज्यादा अपॉरच्युनिटी होगी जहां, महिलाएं, गृहिणी, युवा, बेरोजगार लोग अपना करिअर या स्टार्टअप रन करेंगे।
डिजिटल मार्केटिंग में करिअर बनाने के लिए आप देश की जानी मानी ऐड टेक कंपनी सफलता डॉट कॉम से डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं, यहां आप अफोर्डेबल प्राइज पर डिजिटल मार्केटिंग सीखकर अपने करिअर को नई ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं।
सफलता में आपको एक्सपीरियंस और गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग सिखाया जाता है, यहां आपको डिजिटल मार्केटिंग के इतने सारे टूल्स के बारे में सिखाया जाता है, जिससे आप निश्चित ही अपने करिअर में कुछ न कुछ कर सकते हैं।
साथ ही अगर आप कोई वेबसाइट रन कर रहे हैं तो डिजिटल मार्केटिंग सीख कर आप अपने वेबसाइट को बूस्ट कर सकते हैं।
आसान भाषा में कंटेंट मार्केटिंग को समझे तो यह एक मार्केटिंग टैक्निक है, जिसका उपयोग वीडियो, पॉडकास्ट और ब्लॉग आदि बनाने और शेयर करने के लिए किया जाता है।
कंटेंट मार्केटिंग के द्वारा आपके बिजनस या प्रोडक्ट और सर्विस की वैल्यू कस्टमर के आगे बढ़ती है, और इससे आपके प्रोडक्ट की सेल्स में बढ़ोतरी होती है।
कंटेंट मार्केटिंग करने के बहुत से अलग अलग तरीके हैं जिनमें से मुख्य हैं, वेबपेज, ब्लॉग, वीडियो, इन्फोग्राफिक्स और पॉडकास्ट।
एक बार जब कस्टमर को ये पता चल जाये की उनके समस्या का एक समाधान भी है तब वो अपने आपको शिक्षित करने के लिए रिसर्च करेंगे।
उदाहरण के लिए एक कार खरीददार एक नयी कार खरीदने से पहले अलग अलग कार के सम्बंध में गूगल या अन्य ब्रॉउज़र में रिसर्च करते हैं ताकि वो ये जान सकें की उनके लिए कौन सा कार सही रहेगा।
3. कंसीडरेशन या तुलना
कस्टमर अलग अलग प्रोडक्ट को अलग अलग वेंडर्स से तुलना करते हैं ताकि उन्हें ये पता चल सके की उन्हें सही कीमत या दाम और अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट कहां मिलेगा।
4. खरीदी
इन सबके बाद कस्टमर अपना फाइनल डिसीजन लेता है और पेमेंट करने के लिए आगे प्रोसेस करता है।
ट्रेडिशनल एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग दोनों बहुत ही कारागर सिद्ध होते हैं कंटेंट मार्केटिंग में खरीदी के प्रोसेस के पहले दो चरण में ज्यादा कारगर सिद्ध होता है क्योंकि इससे सॉल्यूशन के प्रति कस्टमर को जागरूक एवं शिक्षित किया जा सकता है।
प्रोडक्ट के विषय में कंटेंट मार्केटिंग से कस्टमर की राय को भी सुधारा जा सकता है।
कंटेंट मार्केटिंग और भी अन्य फायदे प्रदान करते हैं क्यूंकि ये दूसरे डिजिटल मार्केटिंग चैनल को भी सपोर्ट करते हैं।
ये सोशल मीडिया के लिए एडिशनल कंटेंट मैनेज करता है।
अच्छा कंटेंट का होना महत्वपूर्ण
कंटेंट मार्केटिंग के लिए अच्छे कंटेंट का होना बहुत ही जरुरी है, क्यूंकि अगर कोई कस्टमर आपके प्रोडक्ट के विषय में देखेगा तो वो पहले कंटेंट ही पढ़ेगा और अगर उसे प्रोडक्ट के विषय में लिखे गए कंटेंट अच्छा लगेगा तब वो उसे खरीदने के बारे में सोच सकता है।
अगर आपका कंटेंट ही अच्छा और रोचक नहीं होगा तब तो कस्टमर के लिए बात आगे बढ़ने का सवाल ही नहीं उठता है।
इसलिए अगर आपका कोई ब्लॉग है तब इसके कंटेंट को बहुत ही अच्छा लिखना होगा क्यूंकि यही आपके ब्लॉग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इसलिए हमेशा ये कोशिश कीजिये की अपने ब्लॉग पर बेहतर कंटेंट प्रोवाइड करें।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।