पीपीसी मॉडल के फायदे क्या हैं और कैसे कमाएं इससे पैसे

Chanchal Singh

Chanchal is experienced hindi content writer, managing current affairs and news desk at safalta education.

Highlights

जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो कई बार आपको गूगल में दो तरह के सर्च रिजल्ट दिखाई देते हैं,
एक जिसे ऑर्गेनिक सर्च रिजल्ट कहा जाता है और दूसरा पेड सर्च रिजल्ट

पीपीसी डिजिटल मार्केटिंग का एक रूप है। पीपीसी PPC की फुल फॉर्म Pay Per Click है, जिसका हिंदी अर्थ प्रति क्लिक भुगतान होता है। पे-पर-क्लिक ऐडवर्टाइजमेंट मॉडल से एडवर्टाइज़र अपने विज्ञापनों पर होने वाले क्लिक के बदले निश्चित राशि का पेमेंट करते हैं। इस मॉडल के तहत पैसा खर्च करने का एडवरटाइजर्स का मकसद यूजर्स को अपनी वेबसाइट पर लाना और उन्हें अपने कस्टमर में बदलना होता है, ताकि वे आपके साइट पर आकर कुछ प्रोडक्ट या सर्विस खरीद सके। आज के समय में ज्यादातर लोग पीपीसी का इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट या सर्विस आदि की बिक्री बढ़ाने या फिर लीड जनरेट करने के लिए करते हैं।

Digital Marketing Course Enroll Now

जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो कई बार आपको गूगल में दो तरह के सर्च रिजल्ट दिखाई देते हैं,
एक जिसे ऑर्गेनिक सर्च रिजल्ट कहा जाता है और दूसरा पेड सर्च रिजल्ट
 

ऑर्गेनिक सर्च रिजल्ट


ऐसी वेबसाइट जो बिना पैसे खर्च किए गूगल के एल्गोरिथ्म और एसईओ का इस्तेमाल कर के सर्च इंजन के सर्च इंजन रिजल्ट पेज में अपने आप रैंक हो जाते हैं, इन्हें ऑर्गेनिक रिजल्ट कहा जाता है।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning

Source: safalta

इनके लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होता है।


Download Now: Free digital marketing e-books [ Get your downloaded e-book now ]  
 

पेड सर्च रिजल्ट


पेड सर्च रिजल्ट में आपको वेबसाइट के लिए पैसा देना होता है, ताकि आपकी वेबसाइट गूगल के टॉप पेज, बॉटम पेज या फिर नेक्स्ट पेज पर आ जाए और जब लोग आपके साइट के लिंक को पहले पेज पर देखें तो ज्यादा से ज्यादा उस पर क्लिक करें। ये पूरी तरह से आपके बजट और वेबसाइट क्वालिटी के ऊपर निर्भर करता है। जितना आप पैसा खर्च करेंगे उस हिसाब से आपके एडवर्टाइजमेंट सर्च इंजन के सर्च रिजल्ट पेज में दिखाई देगी।
 
पीपीसी मॉडल पेड सर्च रिजल्ट के अंतर्गत आता है, और पीपीसी विज्ञापन कई प्रकार के होते हैं, लेकिन इन सब में से पेड सर्च ऐड सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

82 प्रतिशत नौकरियों में है डिजिटल स्किल्स की जरूरत, जानें कैसे बनें स्किल्ड 
 

पीपीसी मॉडल के फायदे

 

टारगेट ऑडियंस


आप पीपीसी मॉडल का इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन को उसकी जरूरत वाले लोगों (अपने टारगेट ऑडियंस) को ही भेजते हैं, यहां मॉडल एल्गोरिदम की सहायता से आपके ऑडियंस को टारगेट करने के लिए की वर्ड्स, लोकेशन के साथ-साथ टाइम, और डिवाइस को चुनती है।

बजट फ्रेंडली


यह मॉडल पूरी तरह से आपके बजट के हिसाब से काम करती है, इसे आप कम बजट से लेकर हाई बजट तक के लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है। जो भी अपने प्रोडक्ट या साइट को गूगल में रैंक करवाना चाहते हैं।

2026 तक 786 बिलियन का होगा डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर, जानें इस इंडस्ट्री में कैसे मिलेगी जॉब
 

गूगल एल्गोरिथ्म


पीपीसी मॉडल से गूगल एल्गोरिदम में बदलाव होने का कोई फर्क नहीं पड़ता आप जिस हिसाब से बजट तय करते हैं आपका ऐड उसी तरह से गूगल पर दिखाई देता है।
 

कम मेहनत


पीपीसी मॉडल में आपको मेहनत कम करनी पड़ती है क्योंकि इसमें सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और अन्य गूगल एल्गोरिदम को फॉलो नहीं करना पड़ता है, लेकिन इसमें आपका पैसा खर्च होता है क्योंकि यह पेड मॉडल है। आपको इस मॉडल में कम मेहनत में ही अपनी साइट को गूगल के टॉप पेज पर रैंक करवा सकते हैं।
 

ट्रेडिशनल मार्केटिंग से किफायती


 ट्रेडिशनल या ऑफलाइन मार्केटिंग में एडवर्टाइजमेंट में जितना अधिक पैसा खर्च होता है, उससे कई गुना कम पैसे और बजट में डिजिटल मार्केटिंग में खर्च करना होता है और इसके रिजल्ट भी आपको उससे काफी ज्यादा अच्छे मिलते हैं।
 
 डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स के द्वारा गूगल ऐडसेंस से कैसे कमाएं पैसे 
 युवा डिजिटल स्किल से गूगल एड के जरिए कर रहे आकर्षक कमाई, जानें कैसे
 घर बैठे बनाएं डिजिटल मार्केटिंग में एक सुनहरा करिअर, और कमाएं लाखों की सैलरी
 क्या है डिजिटल मार्केटिंग करिअर का भविष्य, कैसे बनेगा इस क्षेत्र में करिअर, कितनी मिलेगी सैलरी
 गृहणियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर ऑप्शन
 बेरोजगार एवं गृहणियां एफिलिएट मार्केटिंग के इन 5 आसान तरीकों से कमाएं पैसे

Free E Books