Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
जबकि इलाहबाद यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 24 अक्टूबर से आवेदन की प्रकिर्या चालू है जिसमे 361 पदों पर भर्ती हो रही है, जिसकी अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2021 है।
इलाहबाद विश्वविद्यालय 2021: विषयवार पदों की शंख्या
प्राचीन इतिहास - 35 पद
मानव विज्ञान - 3 पद
अरबी फारसी - 8 पद
बायोकेमिस्ट्री - 2 पद
बायोटेक्नोलॉजी - 4 पद
UP Lekhpal Exam: महत्त्वपूर्ण प्रश्न | जाने लेखपाल भर्तियों में कौन कर सकता है आवेदन |
यूपी लेखपाल भर्ती 2021 | राजस्व और चकबंदी लेखपाल परीक्षा में होता है ये अंतर जाने |
बांटने - 24 पद
केमिस्ट्री - 43 पद
कॉमर्स एंड बिजनेस - 24 पद
कंप्यूटर एजुकेशन - 5 पद
डिफेंस स्टडीज - 8 पद
इकोनॉमिक्स - 21 पद
विषयवार रिक्त विवरण जानने के लिए इलाहबाद यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर जा क्र देख सकते हैं।
इंर्पोटेंट डेट्स
आवेदन करने की तिथि |
28 सितम्बर 2021 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 6 नवंबर 2021 |
इलाहबाद विश्वविद्यालय 2021: योग्यता
जीन उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसद अंकों के साथ मास्टर डिग्री हो और साथ ही नेट, एसएलईटी या पीएचडी कर चुके हैं वे आवेदन कर सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।

Source: amarujala
सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।