Andhra Pradesh's first PM WANI Project

SAFALTA EXPERT Published by: Blog Safalta Updated Tue, 12 Oct 2021 12:53 PM IST

Highlights

आंध्र प्रदेश का पहला पीएम वानी प्रोजेक्ट लॉन्च  

Source: https://pmwani.cdot.in/wani

अगर चाहते हैं अपने कठिन से कठिन DOUBTS के समाधान तो अभी क्लिक करें यहाँ

 
  • आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुग्गाना राजेंद्र नाथ रेड्डी ने पीएम वानी प्रोजेक्ट का शुभारंभ आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के उजाला गांव में किया। 

  • प्रथम पीएम वानी (प्राइम मिनिस्टर वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस) प्रोजेक्ट का शुभारंभ 10 अक्टूबर 2021 को किया गया। 

  • इस प्रोजेक्ट के भाग के रूप में पब्लिक डाटा ऑफिस पब्लिक कॉल ऑफिस के रूप में कार्य करेगा। 

  • आजादी का अमृत महोत्सव के भाग के रूप में प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन Tess एंड  Tera टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। 

  • इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को सस्ती दरों पर डाटा  सर्विस उपलब्ध कराना है    

     

    Download FREE SAFALTA E-Books [PDF], Here