Bihar CHO Eligibility Criteria 2022: क्या आप जानते है कि बिहार सीएचओ के लिए पात्रता मानदंड क्या है ?

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 22 Feb 2022 10:24 PM IST

Source: Safalta

SHSB बिहार CHO भर्ती 2022: राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (SHSB), बिहार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के लिए अनुबंध के आधार पर 4050 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ, Community Health Officers) की भर्ती कर रहा है. बिहार सीएचओ ऑनलाइन आवेदन लिंक 11 फरवरी 2022 से उपलब्ध है. एसएचएसबी एनएचएम सीएचओ भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार hrshs.bihar.gov.in पर 03 मार्च 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.  यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
Attempt Free Mock Tests- Click Here Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
 

बिहार सीएचओ पदों के लिए पात्रता मानदंड- (Bihar CHO Eligibility Criteria 2022)

शैक्षणिक योग्यता:
वे उम्मीदवार जो बिहार स्वाश्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई सी'एचओ(बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) वेकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए निम्न लिखित योग्यता का होना आवश्यक है -
  • बीएससी (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एससी (नर्सिंग) / के साथ कम्युनिटी हेल्थ (सीसीएच) में इंटीग्रेटेड करिकुलम में सर्टिफिकेट कोर्स की योग्यता होनी चाहिए.
  • जनरल नर्स और मिडवाइफरी (जीएनएम) के साथ कम्युनिटी हेल्थ (सीसीएच) में सर्टिफिकेट कोर्स का सक्सेसफुल कम्पलीशन. या
  • बीएससी नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एससी. (नर्सिंग) / सर्टिफिकेट हेल्थ का सक्सेसफुल कम्पलीशन की योग्यता होनी चाहिए.

बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर आयु सीमा:

यूआर और ईडब्ल्यूएस- 42 वर्ष
बीसी/एमबीसी (एम & एफएफ) - 45 वर्ष
यूआर एफ/ईडब्ल्यूएस एफ - 45 वर्ष
एससी/एसटी (एम एंड एफ) - 47 वर्ष

सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए हिस्ट्री ई बुक- Download Now

आवेदन कैसे करें -
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 03 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-

बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO): सैलरी

इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 25,000/ रुपये प्रति महीने की सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा प्रदर्शन के आधार पर प्रति महीने 15,000/ रुपये का इंसेंटिव भी दिया जाएगा.

बिहार सरकार द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री बुक डाउनलोड करें
Bihar History Free E-Book- Download Now
Bihar Geography Free E-Book- Download Now
Bihar Industries- Free E-Book- Download Now
Bihar Forests and Animals- Free E-Book- Download Now
Bihar Agriculture and Animal Husbandry- Free E-book- Download Now


कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) 2022: आवेदन कैसे करें-

1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और बेसिक रजिस्ट्रेशन करें.
* Register पर क्लिक करें और सारे विवरण दर्ज करें.
*आपका यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिया जाएगा.
*इसके बाद एसएमएस और ईमेल के द्वारा आपको यह यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा.
2. यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि से अब आप दोबारा लॉग इन करें.
*जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म भरें.
*अब आप एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें.
*रजिस्ट्रेशन स्लिप का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
 
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
UPSC Eligibility Criteria SSC CPO Eligibility Criteria Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022
 एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 RBI Grade B Eligibility Criteria CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड