| Attempt Free Mock Tests- Click Here | Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे |
बिहार सीएचओ पदों के लिए पात्रता मानदंड- (Bihar CHO Eligibility Criteria 2022)
शैक्षणिक योग्यता:वे उम्मीदवार जो बिहार स्वाश्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई सी'एचओ(बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) वेकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए निम्न लिखित योग्यता का होना आवश्यक है -
- बीएससी (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एससी (नर्सिंग) / के साथ कम्युनिटी हेल्थ (सीसीएच) में इंटीग्रेटेड करिकुलम में सर्टिफिकेट कोर्स की योग्यता होनी चाहिए.
- जनरल नर्स और मिडवाइफरी (जीएनएम) के साथ कम्युनिटी हेल्थ (सीसीएच) में सर्टिफिकेट कोर्स का सक्सेसफुल कम्पलीशन. या
- बीएससी नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एससी. (नर्सिंग) / सर्टिफिकेट हेल्थ का सक्सेसफुल कम्पलीशन की योग्यता होनी चाहिए.
बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर आयु सीमा:
यूआर और ईडब्ल्यूएस- 42 वर्ष
बीसी/एमबीसी (एम & एफएफ) - 45 वर्ष
यूआर एफ/ईडब्ल्यूएस एफ - 45 वर्ष
एससी/एसटी (एम एंड एफ) - 47 वर्ष
सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए हिस्ट्री ई बुक- Download Now
आवेदन कैसे करें -
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 03 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-
बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO): सैलरी
इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 25,000/ रुपये प्रति महीने की सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा प्रदर्शन के आधार पर प्रति महीने 15,000/ रुपये का इंसेंटिव भी दिया जाएगा.
बिहार सरकार द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री बुक डाउनलोड करें
| Bihar History Free E-Book- Download Now Bihar Geography Free E-Book- Download Now Bihar Industries- Free E-Book- Download Now Bihar Forests and Animals- Free E-Book- Download Now Bihar Agriculture and Animal Husbandry- Free E-book- Download Now |
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) 2022: आवेदन कैसे करें-
1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और बेसिक रजिस्ट्रेशन करें.
* Register पर क्लिक करें और सारे विवरण दर्ज करें.
*आपका यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिया जाएगा.
*इसके बाद एसएमएस और ईमेल के द्वारा आपको यह यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा.
2. यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि से अब आप दोबारा लॉग इन करें.
*जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म भरें.
*अब आप एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें.
*रजिस्ट्रेशन स्लिप का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
| यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़ सकते हैं। | |||
| UPSC Eligibility Criteria | SSC CPO Eligibility Criteria | Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022 | एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड |
| SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 | Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 | RBI Grade B Eligibility Criteria | CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड |