Bihar Recruitment 2021: 45,852 टीचर्स की पोस्ट खाली, जानें कब शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 17 Nov 2021 07:05 PM IST

Highlights

सार-
बिहार सरकार प्राइमरी स्कूल और सेकेंडरी स्कूल टीचर जॉब्स में हेड मास्टर की घोषणा करेगी। 7 सितंबर 2021 को बिहार सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में आगामी 40,518 रिक्तियों और माध्यमिक विद्यालयों में 5,334 रिक्तियों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है।
 

Source: amarujala

सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, बिहार सरकार प्राइमरी स्कूल और सेकेंडरी स्कूल टीचर जॉब्स में हेड मास्टर की घोषणा करेगी।
7 सितंबर 2021 को बिहार सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में आगामी 40,518 रिक्तियों और माध्यमिक विद्यालयों में 5,334 रिक्तियों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। शिक्षा विभाग ने इस भर्ती की रिपोर्ट मांगी है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

 
बिहार शिक्षा विभाग ने  इस भर्ती के लिए सभी जिलों से रिजर्वेशन से रिलेटेड रोस्टर क्लीयरेंस रिपोर्ट मांगी है। ज्यादातर जिलों ने रिपोर्ट भेज दी है। लेकिन कुछ जिलों ने अभी तक रिपोर्ट सबमिट नहीं की है, आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने इन जिलों से बिना देरी किए अपनी रिपोर्ट भेजने को कहा है-
 
कहां कितनी है वैकेंसी?
 
बिहार के विभिन्न जिलों में अलग-अलग पदों पर वैकेंसी कुछ इस प्रकार है:
 
  • अररिया - 1,327
  • अरवल - 335
  • औरंगाबाद - 1,093
  • बांका - 1,220
  • बेगुसराय - 738
  • भागलपुर - 902
  • भोजपुर - 1,139
  • बक्सर - 651
  • दरभंगा - 1,424
  • पूर्वी चंपारण - 1,914
  • गया - 1,697
  • गोपालगंज - 1,055
  • जमुई - 828
  • जहानाबाद - 547
  • कैमूर - 612
  • कटिहार - 1,115
  • खगड़िया - 544
  • किशनगंज - 812
  • लखीसराय - 473
  • मधेपुरा - 810
  • मधुबनी - 1,883
  • मुंगेर - 536
  • मुजफ्फरपुर - 1,632
  • नालंदा - 1,352
  • नवादा - 963
  • पटना - 1,984
  • पूर्णिया - 1,354
  • रोहतास - 1,271
  • सहरसा - 754
  • समस्तीपुर - 1,540
  • सारण - 1,436
  • शेखपुरा - 247
  • शिवहर - 216
  • सीतामढ़ी - 1,107
  • सिवान - 1,209
  • सुपौल - 1,047
  • वैशाली - 1,112
  • पश्चिम चंपारण - 1,639
UPSC EPFO Exam Pattern 2021 SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 एसएससी सीपीओ परीक्षा पैटर्न 2021

कुल रिक्तियां
 
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक- 40,518
 
माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक- 5,334
 
शैक्षिक योग्यता:
 
उम्मीदवारों के पास प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.EI.Ed) / B.Ed होना चाहिए। एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान / एनआईओएस से स्नातक भी पात्र है।
उम्मीदवारों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) उत्तीर्ण होना चाहिए।
 
वेतनमान: बिहार सरकार के नियमों के अनुसार।
 
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा / साक्षात्कार।
 
बिहार हेड मास्टर भर्ती 2021 अधिसूचना जल्द ही अपेक्षित होगी। योग्य उम्मीदवार बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (state.bihar.gov.in) या बिहार लोक सेवा आयोग (www.bpsc.bih.nic.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते हैं।
 
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

कब शुरू हो सकती है भर्ती प्रक्रिया-
 
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के अनुसार सभी जिलों से रोस्टर क्लीयरेंस रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिसके बाद रिपोर्ट की समीक्षा की होनी है। रिपोर्ट से ही जिलों में आरक्षण संबंधित कितनी सीटें खाली हैं इसकी जानकारी मिलेगी, आरक्षित पदों की जानकारी क्लीयर होने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
 
बिहार पीएससी शिक्षक भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
 
  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • रिक्रूटमेंट टैब ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
  • New User है तो खुद को रजिस्टर करें।
  • सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब फाइनल सबमिशन पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।
अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी
अगर आप भी यूपी में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने के लिए आयोजित की जाने वाली टीईटी की घर बैठे बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो  आप सभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं।