बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग में जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उन्हें बता दे पुलिस एसआई और सार्जेंट के पदों पर भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा हो चुकी है। बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट भर्ती के लिए संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।आपको बताते चले परीक्षा दो पाली में होगी। इस विषय में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर अधिसूचना जारी कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक एडमिट कार्ड परीक्षा के 15 दिन पहले बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जारी किया जयेगा। उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शेड्यूल एवं एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने पुलिस एसआई और सार्जेंट के पदों भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अगस्त 2020 में जारी कर दिया था , जिसमे पुलिस एसआई के लिए 1998 पद और सार्जेंट के 215 पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2020 से 24 सितम्बर 2020 तक चली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन पदों के लिए 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। लेकिन कोविड 19 महामारी और अन्य प्रशासनिक कारणों से परीक्षा स्थगित होती रही। अब पहले चरण की परीक्षा यानी प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से बिहार पुलिस में कुल 2213 पद भरे जाएंगे।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग 2021 : परीक्षा पैटर्न
सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पदों के लिए बीपीएसएससी भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा 200 अंकों का होगा जिनमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जाएंगे। इस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाना होगा। रिक्ति पदों से 20 गुना अधिक उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाएगा। इसका मतलब यह है की एक पद के लिए 20 उम्मीदवार पास होंगे। सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग 2021 : महत्पूर्ण तिथि
बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट भर्ती परीक्षा तिथि - 26 दिसंबर 2021
एडमिट कार्ड परीक्षा के 15 दिन पहले बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जारी किया जयेगा।
आवेदन तिथि - 16 अगस्त 2020 से 24 सितम्बर 2020
BSSC Sachivalaya Sahayak Salary 2021 | Bihar Vidhan Sabha Assistant Salary 2021 |
Bihar Police SI Salary 2021 | Bihar Shikshak Bharti 2021 |
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग 2021 : पदों की संख्या
पुलिस एसआई - 1998 पद
सार्जेंट - 215 पद
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।