Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
बिहार लोक सेवा आयोग 2021: विभागों का विवरण
*बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस
*बिहार फाइनेंशियल सर्विस
*बिहार इलेक्शन सर्विस
*बिहार एजुकेशन सर्विस
*बिहार प्लानिंग सर्विस
बिहार लोक सेवा आयोग 2021: कैटेगरी के अनुसार पद
सामान्य वर्ग - 230 पद
ओबीसी - 81 पद
ई-ओबीसी - 90 पद
ओबीसी महिला - 16 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 52 पद
एससी - 81 पद
एसटी - 5 पद
RSMSSB JE Salary | CRPF Head Constable Salary 2021 |
Punjab SI Recruitment 2021 | ISRO Scientist Salary 2021 |
बिहार लोक सेवा आयोग 2021: आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी व अन्य राज्य के उम्मीदारों को - 600 रुपये
एससी , एसटी व दिव्यांग - 150 रुपये
महिला उम्मीदवार (बिहार) - 150
बिहार लोक सेवा आयोग 2021: प्रेक्षणी योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री रहना अनिवार्य है।
Attempt Free Mock Tests- Click Here
बिहार लोक सेवा आयोग 2021: महत्पूर्ण तिथि
आवेदन करने की तिथि - 30 सितम्बर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 5 नवंबर 2021
बिहार लोक सेवा आयोग 2021: आयु सीमा
जनरल वर्ग के पुरुष के लिए 37 वर्ष
जनरल वर्ग के महिला के लिए 40 वर्ष
राज्य के ओबीसी व ई-ओबीसीवर्ग के लिए 40 वर्ष
राज्य के एससी , एसटी वर्ग के लिए 42 वर्ष
परीक्षा की तैयारी कैसे करें:
एनएचएम यूपी एएनएम भर्ती परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
Source: myresultplus
सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।