SSC CPO Salary in Hindi 2022, जाने एसएससी सीपीओ को कितनी मिलती सैलरी और लाभों के बारे में

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 20 Aug 2022 03:45 PM IST

Source: safalta

सीपीओ भर्ती के लिए एसएससी द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इस भर्ती के तहत सब इंस्पेक्टर की भर्ती दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती सीआईएसएफ में की जाएगी। जो छात्र सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं उनके लिए यह काफी आकर्षक मौका है क्योंकि इस भर्ती के तहत केंद्रीय सशस्त्र बलों में हजारों पद भरे जाएंगे।
अगर आप भी इस भर्ती के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको जरूर एसएससी सीपीओ सैलरी के बारे में जानना चाहिए क्योंकि इससे आपको आपकी परीक्षा की तैयारी करने में और भी ज्यादा प्रोत्साहन मिलेगा। अपने इस आर्टिकल में हम आपको एसएससी सीपीओ सैलरी बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सीआईएसफ की सैलरी के बारे में भी बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं एसएससी सीपीओ सैलरी के बारे में विस्तार से।  तो चलिए जानते हैं एसएससी जेई सैलेरी डिटेल विस्तार से। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
August Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
SSC CPO Top 100 English Grammar Rules
 


Table of Content

 

SSC CPO Salary in Hindi (एसएससी सीपीओ वेतन हिंदी में)

जब हम बात करते हैं एसएससी सीपीओ की तो उसमें इन हैंड सैलरी बेसिक पे और कई प्रकार के अलाउंस इसको भी मिलाया जाता है। एसएससी सीपीओ का बेसिक पे 37400 रुपए है तो वही ग्रोथ सैलरी 47,496 रुपए होता है।  इस सैलरी में कई प्रकार की कटौती भी की जाती है जिसके बाद यह 41231 रहती है। 
   
एसएससी सीपीओ वेतन एक्स सिटी वाई सिटी जेड सिटी
मूल वेतन 35400 35400 35400
डीए 0 0 0
खेल 8496 5664 2832
प्रादेशिक सेना 3600 1800 1800
टीए पर डीए 0 0 0
सकल वेतन 47496 42864 40032
एनपीएस 3540 3540 3540
सीजीएचएस 225 225 225
सीजीईजीआईएस 2500 2500 2500
कटौती 6265 6265 6265
एसएससी सीपीओ इन हैंड सैलरी 41231 36600 33767
 
Attempt Free Mock Test - Click here
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here
 

एसएससी सीपीओ वेतन भत्ता

एसएससी सीपीओ भर्ती में नियुक्त होने वाले कैंडिडेट को अच्छी सैलरी के साथ कई सरे भत्ते भी दिए जाते है. 
  • महंगाई भत्ता
  • गृह किराया भत्ता
  • यात्रा भत्ता
  • यात्रा भत्ते पर महंगाई
  • एनपीएस
  • सीजीएचएस
  • सीजीईजीआईएस

एसएससी परीक्षा से जुड़े इंपॉर्टेंट आर्टिकल

 
SSC CPO Syllabus in Hindi  SSC JE Eligibility in Hindi
SSC JE Syllabus in Hindi 2022 SSC CGL Syllabus in Hindi 2022
SSC MTS Salary in Hindi 2022 SSC Exam Calendar in Hindi 2022
SSC JHT Salary in Hindi 2022 SSC Junior Hindi Translator Syllabus in Hindi
SSC MTS Eligibility Criteria 2022 Ssc MTS Syllabus 2022

कैसे करें एसएससी की परीक्षाओं की तैयारी

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

क्या एसएससी सीपीओ एक अच्छी नौकरी है?

SSC CPO के तहत पद केंद्र सरकार के अंतर्गत आते हैं और केंद्र सरकार की अधिकांश नौकरियों में कैंडिडेट को महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, वाहन भत्ता, मकान किराया भत्ता, शीर्ष बीमा, सेवानिवृत्ति लाभ आदि जैसे भत्ते दिए जाते है जिस वजह से यह एक नौकरी हैं।

क्या SSC CPO भर्ती हर साल आयोजित किया जाता है?

SSC CPO परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है, जो सभी युवा उम्मीदवारों को प्रतिष्ठित संगठनों में काम करने का अवसर प्रदान करती है।

एसएससी सीपीओ का काम क्या है?

SSC CPO परीक्षा हर साल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा  सब इंस्पेक्टर के पद को दिल्ली पुलिस, CAPF,  CISF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, भरने के लिए आयोजित की जाती है।