SSC Stenographer Salary in Hindi 2022, एसएससी स्टेनोग्राफर सैलरी के बारे में जाने यहाँ पर हिंदी में

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 23 Aug 2022 05:31 PM IST

Source: safalta

एसएससी द्वारा आयोजित करवाए जाने वाली स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी भर्ती एक non-gazetted पद है। जिसमें कैंडिडेट भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों डिपार्टमेंट और ऑर्गेनाइजेशन में काम करता है।
हाल ही में जारी किए गए एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन में आयोग ने सैलरी और एलाउंसेस के बारे में भी का बताया है। एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के सभी ग्राउंड को पार करने के बाद नियुक्त होने वाले कैंडिडेट को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार एक बहुत ही अच्छी सैलरी और कई प्रकार के लाभ दिए जाते हैं। 2022 में होने वाली एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 5 सितंबर तक कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी को आवेदन के वक्त ₹100 का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। तो चलिए जानते हैं एसएससी स्टेनोग्राफर को प्रतिमाह कितना वेतन दिया जाता है और साथ ही एक स्टेनोग्राफर को केंद्र सरकार द्वारा कौन से लाभ मिलते हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now. 
August Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  SSC CPO Top 100 English Grammar Rules
 

Table of Content 


SSC Stenographer Salary in Hindi (एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी सैलरी)

एसएससी स्टेनोग्राफर को केंद्र सरकार के 7 वे वेतन आयोग के तेहत सैलरी दी जाती है, स्टेनोग्राफर का बेसिक पे 25,550 होता है और पे बैंड 4200 से 4600 होता है. स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी के लिए नियुक्त होने वाले कैंडिडेट को अलग-अलग सैलरी दी जाती है जिसकी जानकारी आपको नीचे जानने को मिलेगी डिटेल में- 
 

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी वेतन (SSC Stenographer Grade C Salary)

 
वेतनमान 9300-34800
पे बैंड

4200 से 4600 (वेतन ग्रेड 2)

प्रारंभिक वेतन 5200
मूल वेतन 14500

 

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड डी वेतन (SSC Stenographer Grade D Salary)

वेतनमान 5200 - 20200
पे बैंड

2400 (वेतन ग्रेड 1)

प्रारंभिक वेतन 5200
मूल वेतन 7600
 

एसएससी स्टेनोग्राफर भत्ते

एसएससी स्टेनोग्राफर एक केंद्र सरकार की नौकरी होती है जिस वजह से कैंडिडेट को ना केवल अच्छी सैलरी बल्कि कई प्रकार के लाभ केंद्र सरकार द्वारा दिए जाते हैं जो इस नौकरी पेशे को छात्रों के बीच और भी ज्यादा आकर्षक बना देता है। एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और रेड्डी पद पर नियुक्त होने वाले कैंडिडेट को मिलने वाले एलाउंसेस की जानकारी नीचे दी गई है- 
  • महंगाई भत्ता
  • मकान किराया भत्ता
  • परिवार भत्ता
  • टेलीफोन भत्ता
  • वाहन भत्ता

एसएससी परीक्षा से जुड़े इंपॉर्टेंट आर्टिकल

 
SSC CPO Syllabus in Hindi  SSC JE Eligibility in Hindi
SSC JE Syllabus in Hindi 2022 SSC CGL Syllabus in Hindi 2022
SSC MTS Salary in Hindi 2022 SSC Exam Calendar in Hindi 2022
SSC JHT Salary in Hindi 2022 SSC Junior Hindi Translator Syllabus in Hindi
SSC MTS Eligibility Criteria 2022 Ssc MTS Syllabus 2022

कैसे करें एसएससी की परीक्षाओं की तैयारी

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

स्टेनोग्राफर का उच्चतम वेतन क्या हो सकता है?

उच्चतम वेतन जो एक स्टेनोग्राफर कमा सकता है वह है ₹6.2 लाख प्रति वर्ष (₹51.7k प्रति माह)।

क्या SSC स्टेनोग्राफर की परीक्षा कठिन है?

उम्मीदवारों से प्राप्त प्रतिक्रिया के अनुसार, परीक्षा मध्यम से कठिन रहती थी।

क्या एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए टाइपिंग जरूरी है?

हाँ, एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए टाइपिंग जरूरी है