Indian Coast Guard Navik Eligibility Criteria in Hindi, इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया देखे यहां हिंदी में

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 27 Aug 2022 10:49 PM IST

Source: safalta

Indian Coast Guard Navik Eligibility Criteria in Hindi- इंडियन कोस्ट गार्ड ने 2022 नाविक भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है आपको बता दें कि इस भर्ती के तहत इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक ओके 300 भरे जाएंगे। इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर 8 सितंबर से शुरू होगी तो वही नाविक भर्ती के लिए आवेदन करने का अंतिम तिथि इंडियन कोस्ट गार्ड ने 22 सितंबर 2022 निर्धारित किया है। अपने द्वारा जारी किए गए नोटिस में इंडियन कोस्ट गार्ड ने इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी जारी किया है। आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी जो इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा नहीं कर पाएंगे वह इस भर्ती के लिए आवेदन के पात्र नहीं माने जाएंगे इसलिए आपको अपने रजिस्ट्रेशन करने से पहले इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक पात्रता मापदंड के बारे में जानना चाहिए और आवेदन शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक पात्रता मापदंड के बारे में- अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. 
August Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
 Indian Coast Guard Salary
 

Table of Content 

 

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां

कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि 08 सितंबर 2022
कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2022
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती एग्जाम वन नवंबर के मध्य तक
 

Indian Coast Guard Navik Eligibility Criteria in Hindi (भारतीय तटरक्षक नाविक पात्रता मानदंड हिंदी में)

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए जारी होने वाले नोटिफिकेशन में कोस्ट गार्ड द्वारा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरे विस्तार में जारी की जाती है, जिसमें एक एजुकेशन और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए जरूरी मापदंड भी दिए जाते हैं। आवेदन करने वाले अभ्यार्थी जो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा नहीं कर पाते हैं उनका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाता है और उनको भर्ती से बाहर भी किया जाता है। नीचे आप डिटेल में इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक पात्रता के बारे में पढ़ सकते हैं- 

भारतीय तटरक्षक नाविक पात्रता मानदंड- आयु सीमा

  • भारतीय तटरक्षक नाविक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष तक के बीच रहनी चाहिए तभी वह इस भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे।
  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भारत सरकार के नियमों के तहत श्रेणी के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाती है एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है तो वही ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

भारतीय तटरक्षक नाविक पात्रता मानदंड- शैक्षणिक योग्यता

  • भारतीय तटरक्षक नाविक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास 3 से 4 साल का डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन में होना जरूरी है। 
  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने अगर भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हुई है तो उसको 12वीं के साथ 2 या 3 साल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट जमा करना होगा।

आवेदन शुल्क

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपना आवेदन पत्र जमा करते समय आवेदन शुल्क भी देना होगा सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹250 रखा गया है तो वही एसटी और एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।