संज्ञान या अनुभूति और भावनाएं से जुड़े महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग4 Cognition and feelings Important Question And Answer Part4

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Wed, 22 Sep 2021 06:00 PM IST

Source: Tricky Enough

1. सीखने का सूक्ष्म का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(1) कोहलर           (2) टिलर
(3) बर्ट                  (4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. निम्न में से अधिगम की कौन सी विधियां है?
(1) अवलोकन विधि
(2) करके सीखना
(3) सुप्त अधिगम व सामूहिक विधि
(4) उपर्युक्त सभी

3. व्यवहारिक प्रश्न के प्रकार को एक अभिप्रेरित शिक्षण का संकेतक माना जाता है-
(1) कक्षा में एकदम खामोशी
(2) विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछना
(3) कक्षा में अधिकतम उपस्तिथि
(4) शिक्षक का उपचारात्मक कार्य
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
4. निम्नलिखित में से कौन सा विकास का सिद्धांत है?
(1) विकास की सभी प्रक्रियाएं अंतः संबंधित नही है
(2) यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया नहीं है
(3) सभी की विकास दर समान नही होती है
(4) विकास हमेशा रेखीय होता है

5. "तुम मुझे कोई भी बालक दे दो मैं उसे कुछ भी बना सकता हु", यह विचार किसका है?
(1) बर्न                            (2) स्किनर
(3) गेट्स                          (4) वाटसन

6. 'गेस्टाल्ट' का अर्थ से तात्पर्य है
(1) समझ                      (2) पूर्णाकार
(3) ज्ञान                        (4) समन्वय

7. यदि विज्ञान का अधिगम 'पर्यावरण के अधिगम' में सहायक हो तो यह है-
(1) सकारात्मक स्थानांतरण
(2) नकारात्मक स्थानांतरण
(3) ऊर्ध्व स्थानांतरण
(4) क्षैतिज स्थानांतरण
Safalta App पर फ्री मॉक-टेस्ट Join Now  के साथ किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें।
8. किशोरावस्था बड़े संघर्ष, तनाव व तूफान की अवस्था है यह दावा किसका है?
(1) स्कीनर                  (2) स्टेनले हाल
(3) क्रो एडम क्रो          (4) जान डीवी

9  निम्न में से कौन सा तत्व अभिप्रेरणा से संबंधित नही है?
(1) मूल प्रवृत्ति             (2)  आवश्यकता
(3) प्रेरण                     (4) अंतनोद

10. जब व्यक्ति असफलता, दुख, पीड़ा को बलपूर्वक भूलने का प्रयत्न करता है तो उसे कहते है?
(1) अंतनोद                     (2) दमन
(3) मूल प्रवृत्ति                 (4) अधिगम

11. पावलोव के अनुबंध के प्रयोग में भोजन के पूर्व उपस्थित ध्वनि को कहा जाता है?
(1) विलंबित उद्धदीपक
(2) अनुबंधित उद्धदीपक
(3) ध्वन्यात्मक उद्धदीपक
(4) स्वाभाविक उद्धदीपक

12. कोई भी आंतरिक कारक अथवा अवस्था जो क्रिया आरंभ करने तथा बनाए रखने की प्रवृति रखती है,उसे कहा जाता है?
(1) प्रक्षेपण                   (2) प्रतिगमन
(3) रुचि                       (4) अभिप्रेरणा

13. क्रिया को आरंभ करने उसे जारी रखने तथा  उसे नियंत्रित रखने की प्रक्रिया है-
(1) प्रतिगमन                 (2) अभिप्रेरणा
(3) दमन                       (4) प्रक्षेपण

14. पावलोव के प्रयोग  में भोजन को अनुबंध की भाषा में क्या कहते है?
(1) अनुवंधित अनुक्रिया
(2) अव्यक्त अनुक्रिया
(3) अनानुबंधित
(4) प्रत्यक्ष अनुक्रिया

15. उद्दीपक अनुक्रिया के मध्य साहचर्य स्थापित करने वाले प्रक्रम को कहते है?
(1) अधिगम                      (2) संवेग
(3) प्रेरणा                         (4) प्रक्षेपण

                   उत्तरमाला
1.(1), 2.(4), 3.(2), 4.(3), 5.(4), 6.(2), 7.(1), 8.(2), 9.(1), 10.(2), 11.(2), 12.(4), 13.(2), 14.(1), 15.(1).