संज्ञान या अनुभूति और भावनाएं से जुड़े महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग 3 Cognition and feelings Important Question And Answer Part3

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Wed, 22 Sep 2021 05:52 PM IST

Source: Search Engine Journal

1. निम्नलिखित में से कौन सी प्रकृतिवादी दार्शनिक है?
(1) रूसो                       (2) प्लेटो
(3) रास                         (4) एडम्स

2. आदर्शवादी शिक्षा की प्रक्रिया में शीर्ष स्थान  किसे दिया जाता है?
(1) विद्यालय को         (2) शिक्षक को
(3) शिक्षार्थी को      (4)इनमे से कोई नहीं

3. बालक में सीतर्क एवं समस्या समाधान शक्ति' का विकास किस आयु में होता है?
(1) छठे वर्ष में         (2) आठवें वर्ष में
(3) दशवे वर्ष में       (4) बारहवें वर्ष में

4. कौन सी अवस्था को अधिगम का कठिन काल कहा जाता है?
(1) शैशवावस्था          (2) बाल्यावस्था
(3) किशोरावस्था     (4) इनमे से कोई नहीं
Safalta App पर फ्री मॉक-टेस्ट Join Now  के साथ किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें।
5. बालक को 'सामाजिक व्यवहार' की शिक्षा दी जा सकती है-
(1) पाठ्यक्रम द्वारा
(2) विद्यालय में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा
(3) अनुशासन प्रक्रिया द्वारा
(4) कक्षा शिक्षण द्वारा

6. 'एक बच्चा अतीत की समान परिस्थिति में की गई अनुक्रियाँ करता है', यह किससे संबंधित है?
(1) सीखने का सादृश्यता नियम
(2) सीखने का प्रभाव नियम
(3) सीखने की प्रक्रिया का अभिवृति नियम
(4) सीखने का तत्परता नियम
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
7. चिंतन शक्ति का प्रयोग करने का अवसर इनमे से किससे मिलता है?
(1) तर्क                    (2)  वाद विवाद
(3) समस्या समाधान   (4) उपर्युक्त सभी

8. बच्चों को कम खर्च में वर्णमाला सिखाने का सबसे अच्छा तरीका क्या हो सकता है?
(1) फ्लैश बोर्ड                 (2) रेडियो
(3) टेपरिकॉर्डर                (4)  फिल्म

9. छोटे बच्चों के ज्ञानेंद्रियों को क्रियाशील बनाने के लिए -
(1) कक्षा में शांत बैठने को कहेंगे
(2) उन्हे पढ़ाते रहेंगे
(3) खेलने को प्रेरित करेंगे
(4) स्कूल का छोटा मोटा काम कराएंगे

10. 'चिन्हों द्वारा सीखना' सिद्धांत के प्रतिपादक कौन है?
(1) टालमैन                    (2) ड्रेवर
(3) जोन्स                      (4)  कालजर

11. सुल्तान चिंपांजी पर किया गया मनोवैज्ञानिक परीक्षण किस सिद्धांत पर आधारित था?
(1) अनुबंध सिद्धांत
(2) अधिगम का सिद्धांत
(3) पुनर्बलन का सिद्धांत
(4) अंतर्दृष्टि का सिद्धांत

12. किस सिद्धांत को व्यवस्थित 'व्यवहार सिद्धांत' कहते हैं
(1) सकारात्मक सिद्धांत
(2) अधिगम का सिद्धांत
(3) शिक्षण का सिद्धांत
(4) पुनर्बलन का सिद्धांत

13. बालकों में डर की भावना दूर करने का सर्वोत्तम उपाय कौन सा है
(1) उसका ध्यान रखना
(2) उसे उपदेश देना
(3) उसे अकेले छोड़ देना
(4) उसमे आत्मविश्वास पैदा करना

14. अधिगम का प्रमुख नियम क्या है
(1) तत्परता                 (2) बहुप्रतिक्रिया
(3) मनोवृति                (4) आत्मीकरण

15. छात्र सक्रिय भूमिका निभाते हुए आपस में चर्चा करते हुए निष्कर्ष निकाले और शिक्षक की भूमिका सुविधा प्रदाता(facilitator) की हो ऐसी व्यवस्था किस उपागम की है?
(1) कोमल उपागम
(2)  निर्मितवाद उपागम
(3) प्रणाली उपागम        
(4) अन्वेषण उपागम

                  उत्तरमाला
1,(1), 2(2), 3.(2), 4.(3), 5.(2), 6.(2), 7.(4), 8.(1), 9.(1), 10.(1), 11.(4), 12.(2), 13.(4), 14.(1), 15.(2).