ii. भारतीयों द्वारा सीमित देयता के आधार पर स्थापित पहला बैंक “अवध कामर्शियल बैंक” है, इसकी स्थापना 1881 में की गई थी।
iii. भारतीयों द्वारा पूर्ण रूपेण संचालित पहला बैंक "पंजाब नेशनल बैंक" है। इसकी स्थापना 1894 ई० में की गई थी।
iv. देश में निजी अंशधारियों द्वारा तीन प्रेसीडेंसी बैंको, «बैंक ऑफ बंगाल (1806), बैंक ऑफ बॉम्बे (1840), तथा बैंक ऑफ मद्रास (1843)» में स्थापना की गई। इन तीनों बैंको को मिलाकर 1921 ई० में 'इंपीरियल बैंक' की स्थापना की गई।
v. जुलाई 1955 ई० में इंपीरियल बैंक की राष्ट्रीयकरण करके "भारतीय स्टेट बैंक" बनाया गया।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
vi. बैंको में ग्राहक सेवा में सुधार के लिए 1955 में बैंकिंग «लोकपाल योजना की शुरुवात की गई।
vii. भारत सरकार की शेयर धारिता सरकारी क्षेत्रों के 21 बैंको तक ही है। इसके तहत 19 राष्ट्रीयकृत बैंक, भारतीय स्टेट बैंक तथा आई.डी.बी.आई लिमिटेड» शामिल है।
viii. वर्तमान में देश में सभी बैंको की कुल शाखाएं 85,636 है।
ix. केंद्र सरकार द्वारा 24 मार्च 2011 को "वी. एन. श्री कृष्णा" की अध्यक्षता में वित्तीय क्षेत्र विधान आयोग का गठन किया गया।
भारत के राष्ट्रीय बैंक(National Bank of INDIA) –
1. इलाहाबाद बैंक
2. आंध्रा बैंक
3. बैंक ऑफ बड़ौदा
4. बैंक ऑफ इंडिया
5.बैंक ऑफ महाराष्ट्रा
6. केनरा बैंक
7. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
8. कॉर्पोरेशन बैंक
9. देना बैंक
10. इंडियन बैंक
11. इंडियन ओवरसीज बैंक
12. ओरिएंटल ओवरसीज बैंक
13. पंजाब एंड सिंध बैंक
14. पंजाब नेशनल बैंक
15. सिंडिकेट बैंक
16. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
17. यूको बैंक
18. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
19. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
20.विजया बैंक !
भारतीय अर्थव्यवस्था की संपूर्ण तैयारी के लिए आप हमारे फ्री ई-बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं।
बैंकों के प्रकार
बैंकों निम्नलिखित प्रकार में बटा गया है–
1. व्यापारिक बैंक(commercial bank)
2. केंद्रीय बैंक (central bank)
3. विनिमय बैंक (exchange bank)
4. औधोगिक बैंक (industrial bank)
5. कृषि बैंक (agriculture bank)
6. सेविंग्स बैंक (savings bank)
7. प्राइवेट बैंक (private bank)
8. विविध बैंक (miscellaneous bank)
9. सहकारी बैंक (co - operative bank)
10.भूमि-बंध बैंक (lord mortgage bank).