Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
किन उम्मीदवारों के आवेदन होंगे रद्द?
डिफेंस जियोइंफॉर्मेटिक्स रिसर्च इस्टैब्लिशमेंट (DGRI) के नए नियम अप्रेंटिसशिप के अनुसार, स्नातकोत्तर व अपंजीकृत उम्मीदवारों के आवेदन रद्द किए जाएंगे।
DGRI के अनुसार, अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों (जिन्होंने पास स्नातक तथा डिप्लोमा किया हो) को www.mhrdnats.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, उनके आवेदन निरस्त किए जाएंगे।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
क्या आईटीआई वाले उम्मीदवारों को भी रजिस्ट्रेशन करना है जरुरी?
आईटीआई पास उम्मीदवारों को www.apprenticeshipindia.org पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। अगर वो रजिस्ट्रेशन नहीं कराते तो उनका आवेदन भी निरस्त कर दिया जाएगा।
DGRI के मुुताबिक, 2018 के बाद, परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। वहीं 2018 से पहले, परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
Air Force Group X Salary | Haryana Police SI Salary |
Drdo Dgre Recruitment 2021 | Rajasthan Police Constable Salary |
नौकरी का अनुभव वाले भी नहीं होंगे पात्र-
स्नातक डिग्री धारक जिनके पास एक वर्ष या उससे अधिक की अवधि के लिए प्रशिक्षण या नौकरी का अनुभव है, वे भी इस अप्रेंटिस के रूप में काम करने के लिए पात्र नहीं होंगे। जिम उम्मीदवारों का चयन होगा उन्है कार्य ग्रहण करते समय अपना मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र’ जमा करना होगा।
डिफेंस जॉब्स की तैयारी कैसे करें-
डिफेंस जॉब्स समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC MTS, SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।