Delhi Police Constable Driver Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर निकली भर्ती, जाने कैसे करना है अप्लाई

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 11 Jul 2022 03:26 PM IST

Source: Safalta

दिल्ली पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल के 1411 पद को भरने के लिए आवेदन शुरू हो गया है। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है अपनी वेबसाइट पे और छात्र SSC की वेबसाइट पे आवेदन कर सकते है। आवेदन करने का अंतिम दिन कर्मचारी चयन आयोग 29 जुलाई रखा है, ऑनलाइन आवेदन 08 जुलाई को शुरू हुए थे। अगर आप भी दिल्ली पुलिस में ड्राइवर पोस्ट पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यहां देखना चाहिए। इस आर्टिकल में हमने आपको दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जानकारी तार से दी है- अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. /Advance GK Ebook-Free Download
July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW   Books for Delhi Head Constable Recruitment

दिल्ली पुलिस Constable Driver भर्ती, महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि 8 जुलाई 2022
आवेदन करने का अंतिम दिन 29 जुलाई 2022
आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम दिन 29 जुलाई 2022
ऑनलाइन लिखित परीक्षा अक्टूबर 2022
पैसे जमा करने का अंतिम दिन  30 जुलाई 2022
 

दिल्ली पुलिस Constable Driver भर्ती कुल पदों की जानकारी

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली पुलिस Constable Driver के कुल 1411 पदों को भरा जाएगा, जिसमें से 141 पद एक्स आर्मी वालो के लिए होंगे। 

श्रेणी जनरल ईडब्ल्यूएस अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कुल
सबके लिए  543 128 318 236 45 1270
पूर्व एस 61 14 35 26 05 141
कुल 604 142 353 262 50 1141
 
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here
 

कैसे करना है आवेदन

1. आवेदन केवल एसएससी की वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाए।
2. उम्मीदवारों को पहले ओटीआर के माध्यम से खुद को पंजीकृत करना होगा, फिर वे ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे।
3. आवेदन पत्र को ध्यान से भरें और आवेदन शुल्क जमा करें।
4. आवेदन पत्र का पूरा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. डाउनलोड करें और अंतिम रूप से जमा करने के बाद दिल्ली पुलिस कांस्टेबल Driver भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

Delhi Police (AWO/TPO) Recruitment 2022
Delhi Police Head Constable Syllabus 2022

शैक्षणिक योग्यता- 
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यार्थी का भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना जरूरी है तभी वह इस भर्ती के लिए अपना आवेदन कर पाएगा।

आयु सीमा
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के पद पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी वह इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।
  • सामान्य वर्ग के अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को आयोग में अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार प्रदान की है।
  • ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।