Delhi Police Driver Syllabus in Hindi 2022: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर हिंदी में देखें यहाँ

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 11 Jul 2022 05:16 PM IST

Source: Safalta

Delhi Police Driver Syllabus in Hindi - कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर के 1411 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन 9 जुलाई को अपनी वेबसाइट पर जारी किया था। छात्र जो दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वह अपना ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई 2022 तक एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा में आपको तभी सफलता मिलेगी जब आप ऑफिशियल एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के आधार पर अपनी तैयारी करेंगे। कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिफिकेशन में परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी भी दी है जिसके बारे में आपको जरूर जाना चाहिए। जो छात्र दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर पद पर नियुक्त होना चाहते हैं उनको बता देगी भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होती है।
जिसके बाद छात्रों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है, बिना लिखित परीक्षा में अच्छा स्कोर करें आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर पद पर नियुक्त नहीं हो सकते। चलिए जानते हैं दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर एग्जाम सिलेबस हिंदी में विस्तार से- अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. /Advance GK Ebook-Free Download
July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW   Books for Delhi Head Constable Recruitment

Table of Content   

दिल्ली पुलिस ड्राइवर सिलेबस हिंदी में (Delhi Police Driver Syllabus in Hindi 2022)

दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसके बाद लिखित परीक्षा के कटऑफ के आधार पर छात्रों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को ड्राइविंग टेस्ट भी देना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ-साथ मेडिकल टेस्ट के लिए भी बुलाया जाता है सभी राउंड को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद ही छात्र को दिल्ली पुलिस ड्राइवर के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। 

लिखित परीक्षा 100 अंकों की होती जिसमें छात्रों से चार विषयों के प्रश्न पूछे जाएंगे तो चलिए जानते हैं इन सभी विषयों के टॉपिक जिनमें से प्रश्न आते हैं- 
 

सब्जेक्ट

सिलेबस

सामान्य जागरूकता

  • उम्मीदवार की सामान्य जागरूकता
  • ऐसे मामलों से जुड़ी समसामयिक घटनाएं
  • उम्मीदवार की सामान्य जागरूकता के बारे में वैज्ञानिक पहलू में हर दिन अवलोकन और अनुभव।
  • भारत और पड़ोसी देशों में खेले जाने वाले खेल।
  • भारत और पड़ोसी देशों का इतिहास।
  • भारत और पड़ोसी देशों की संस्कृति।
  • भारत और पड़ोसी देशों का भूगोल।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था।
  • सामान्य राजनीति।
  • भारतीय संविधान।
  • वैज्ञानिक अनुसंधान।

सामान्य खुफिया

  • विश्लेषणात्मक योग्यता
  • पैटर्न को देखने और अलग करने की क्षमता
  • उपमा
  • समानताएं और भेद
  • स्थानिक दृश्यावलोकन
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव
  • टिप्पणियों
  • रिश्ते की अवधारणा
  • अंकगणितीय कारण
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग

संख्यात्मक क्षमता

  • संख्या प्रणाली से संबंधित समस्याएं
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • रुचि
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • माप
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और कार्य

रोड सेंस, वाहन रखरखाव, यातायात नियम / सिग्नल वाहन और पर्यावरण प्रदूषण से संबंधित प्रश्न

 

  • रोड सेंस
  • वाहन रखरखाव
  • यातायात नियम/सिग्नल 
  • ध्वनि प्रदूषण
  • सीएनजी से चलने वाले वाहन
 
Delhi Police (AWO/TPO) Recruitment 2022 Delhi Police Constable Driver Recruitment 2022
Delhi Police Head Constable Syllabus 2022 Delhi Police AWO TPO Syllabus in Hindi

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर परीक्षा पैटर्न

  • दिल्ली पुलिस ड्राइवर परीक्षा 100 अंक की होगी।
  • परीक्षा में प्रश्न चार विषयों से पूछे जाते हैं।
  • परीक्षा में सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 90 मिनट का समय मिलता है।
  • लिखित परीक्षा 100 अंकों की होती
 
विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय अवधि
सामान्य जागरूकता / जीके 20 20 90 मिनट
जनरल इंटेलिजेंस / रीजनिंग 20  20
संख्यात्मक क्षमता / गणित 10  10
रोड सेंस, वाहन रखरखाव, यातायात नियम / सिग्नल, वाहन और पर्यावरण प्रदूषण यानी पेट्रोल और डीजल वाहन, सीएनजी संचालित वाहन, ध्वनि प्रदूषण, आदि 50  50
कुल 100 100   
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

दिल्ली पुलिस के ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है?

दिल्ली पुलिस के ड्राइवर पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को वेतन स्तर-3 के तहत दिया जाता है, मासिक वेतन (₹21700-69100) होता है।

दिल्ली पुलिस ड्राइवर परीक्षा कितनी देर की होती है?

परीक्षा में सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 90 मिनट का समय मिलता है।

दिल्ली पुलिस ड्राइवर परीक्षा में कितने प्रश्न आते है?

दिल्ली पुलिस ड्राइवर लिखित परीक्षा 100 अंकों की होती.

दिल्ली पुलिस ड्राइवर में कितने विषय से प्रश्न आते है?

दिल्ली पुलिस ड्राइवर परीक्षा में प्रश्न चार विषयों से पूछे जाते हैं।