Questions and Answers
1. समान्य ट्यूबलाइट में कौन सी गैस होती है?
(A) आर्गन के साथ सोडियम वेपर
(B) नियान के साथ सोडियम वेपर
(C) आर्गन के साथ मर्कयुरी वेपर
(D) नियान के साथ मर्कयुरी वेपर
2. हैलोजन लैम्प का तंतु निम्न की मिश्र धातु का होता है -
(A) टंगस्टन एवं आयोडीन
(B) टंगस्टन एवं ब्रोमीन
(C) टंगस्टन एवं सोडियम
(D) मालिब्डेनम एवं सोडियम
3. पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का कारण है-
(A) भुक्रोड के अंदर की चक्रक रेखाएं
(B) इसके केंद्र में मौजूद विशाल चुंबक
(C) पृथ्वी के बाहर अंतरिक्ष में गतिमान आवेश
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में धारा परिवर्तित करने वाली युक्ति की कहते हैं -
(A) इन्वर्टर (B) रेक्टीफायर
(C) ट्रांसफार्मर (D) ट्रांसमीटर
5. ट्रांसफार्मर प्रयुक्त होते हैं-
(A) A.C को D.C में बदलने के लिए
(B) D.C को A.C में बदलने के लिए
(C) D.C वोल्टेज का अपचयन करने के लिए
(D) A.C वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
6. अतिचालक का लक्षण है-
(A) उच्च पारगम्यता (B) निम्न पारगम्यता
(C)शून्य पारगम्यता (D) अनंत पारगम्यता
7. अर्धचालक की चालकता (शून्य डिग्री केल्विन) ताप पर होती है-
(A) 10⁵ ओम (B) 10-¹ओम
(C) 10-⁵ ओम (D) शून्य
8. नव आविष्कृत उच्च ताप अतिचालक है-
(A) मिश्र धातु
(B) शुद्ध दुर्लभ मृदा धातुएं
(C) सिरेमिक ऑक्साइड
(D) अकार्बनिक बहुलक
9. परम शून्य तापमान पर अर्धचालकों में विद्युत प्रतिरोध हो जाता है-
(A)सम्पूर्ण (अनन्त) (B) अल्प
(C) उच्च (D) शून्य
10. निम्न में से कौन सी धातु अर्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है-
(A) तांबा (B) जर्मेनियम
(C) ग्रेफाइट (D) चांदी
11. पेयजल में गामा उत्सर्जक समास्थनिक है या नहीं,इसकी पुष्टि निम्नलिखित में से किससे की जा सकती है-
(A) सूक्ष्मदर्शी (B) सीसा पट्टिका
(C) प्रस्फुरण गणक
(D)स्पेक्ट्रमी प्रकाशमापी
12. निम्न विकिरण प्रकारों में से किसमे सर्वाधिक ऊर्जा होती है-
(A) दृश्य किरणों में (B) एक्स रे
(C) अल्ट्रावायलेट (D)इंफ्रारेड
13. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है-
(A) नाभिकीय विखंडन द्वारा
(B) नाभिकीय संलयन द्वारा
(C) आक्शीकरण अभिक्रियाओं द्वारा
(D) अवकरण अभिक्रियाओं द्वारा
14. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्त्रोत क्या होता है?
(A) सौर सेलें (B) लघु नाभिकीय रिएक्टर
(C) डायनेमो (D) थर्मोपाइल
15. निम्नलिखित में से किसने लेसर का आविष्कार किया था?
(A) थियोडोर मेमैन (B) डेनिस पेपिन
(C) विलियम मोर्टन (D) फ्रांसिस क्रिक
मुफ्त सामान्य ज्ञान ईबुक पीडीएफ डाउनलोड करें
[उत्तरमाला Answersheet]
1.(C). 2.(C). 3.(A). 4.(B). 5.(D).
6.(C). 7.(D). 8.(C). 9.(A).
10.(B) 11.(C). 12.(B).
13.(B). 14.(A).
15.(A)
भौतिक विज्ञान की संपूर्ण तैयारी के लिए आप हमारे फ्री ई-बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं।