Haryana Cet Cut Off 2022- हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कट ऑफ हिंदी में विस्तार से देखिए यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 21 Jun 2022 07:29 PM IST

Source: Safalta

हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया को एक बार फिर से हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा शुरू कर दिया गया है योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो हरियाणा में होने वाली ग्रुप सी और डी भर्तियों में शामिल होना चाहते हैं वह 8 जुलाई तक हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं। हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के तहत इस साल 26000 ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की जाएगी। हरियाणा सीईटी 2022 भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - hssc.gov.in और onetimeregn.haryana.gov.in पर अपने आवेदन पत्र भर सकते हैं। हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के रिजल्ट के साथ-साथ आयोग कट ऑफ लिस्ट जारी करता है जिसके आधार पर ही छात्रों का भर्तियों में शॉर्ट लिस्टिंग होता है। तो चलिए जानते हैं कितना रहता है Haryana Cet परीक्षा में कट ऑफ- अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. 
Half Yearly Current Affair 2022 (Hindi) DOWNLOAD NOW
GK Capsule Free pdf - Download here
Haryana CET Syllabus (हिंदी में) 2022
Haryana CET Eligibility Criteria (हिंदी में) 
 

कैसे करना है Haryana Cet आवेदन 

  • आधिकारिक वेबसाइट - onetimeregn.haryana.gov.in पर जाएं

  • पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें और लॉग इन करें

  • होमपेज पर, एचएसएससी सीईटी पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें

  • आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट लें

हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा के लिए फ्री ई बुक

Haryana Geography- Free E-Book- Download Now 
Haryana Fair and Festivals- Free E-Book- Download Now
Haryana History- Free E-Book- Download Now 

Haryana Industries Free E-Book- Download Now 
Haryana Static GK- E-Book- Download Now 
Haryana Art and Culture- Free E-Book-  Download Now 

Haryana Cet कट ऑफ 2022

हरियाणा में होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा के रिजल्ट के साथ-साथ हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा जिसके आधार पर भर्तियों में छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में कट ऑफ कई कारणों से निर्धारित किया जाता है जैसे कि कुल पदों की संख्या, कुल आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या, परीक्षा का कठिनाई स्तर इत्यादि। 2022 में होने वाली हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा की अपेक्षित कटऑफ नीचे हमने category-wise दी है। 
 
श्रेणी कट ऑफ मार्क्स
जनरल 50%
अनुसूचित जाति 40%
बीसी-ए 40%
बीसी-ए 40%

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- CUET , UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
 
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
UPSC Eligibility Criteria SSC CPO Eligibility Criteria Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022
 एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 RBI Grade B Eligibility Criteria CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड