HUNGER INDEX 2021: कोविड महामारी के बाद भारत में बढ़ी भुखमरी ,जानिए ग्लोबल हंगर इंडेक्स द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Fri, 19 Nov 2021 06:54 PM IST

Source: Scroll.in

वैश्विक भुखमरी रिपोर्ट के अनुसार भारत 101वें स्थान पर है, वहीं अगर बात करें 2020 के रिपोर्ट्स की तो पिछले साल भारत 94वें स्थान पर था , और इस समय भारत अपने पड़ोसी देशों , पाकिस्तान , नेपाल और बांग्लादेश से 7 स्थान पीछे चला गया है ,जहाँ पाकिस्तान 92वें , नेपाल 76वें और बांग्लादेश 76वें स्थान पर है , वहीं भारत 101वें स्थान पर। अब अगर हम बात करें की ये रिपोर्ट कौन बनाता है या किस संगठन के द्वारा ये ग्लोबल हंगर इंडेक्स तैयार किया जाता है तो आपको बतादें कि यह रिपोर्ट 2 संगठन द्वारा तैयार की जाती है  - एक है आयरलैंड का कंसर्न वर्ल्डवाइड और दूसरा है जर्मनी का वेल्ट हंगर हिल्फ । कोरोना महामारी के बाद भारत में  भुखमरी बढ़ गई है और यही वजह है कि इस समय भारत 101वें स्थान पर खड़ा है । चीन , ब्राजील , कुवैत सहित 18 देशों ने इस रिपोर्ट में टॉप रैंक हासिल की है। लेख में हम बात करेंगे ग्लोबल हंगर इंडेक्स के बारे में , लेख को अंत तक जरूर पढ़े। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.
 

भारत का जीएचआई स्कोर

116 देशों में से भारत 101वें स्थान पर है , यही अब हम बात करें भारत के जीएचआई स्कोर की तो , साल 2000 में यह 38.8 था , और वर्तमान के जीएचआई को देखा जाए तो 2021 में यह घट कर 27.5 हो गया है। 
 

जीएचआई ( GHI) को चार इंडिकेटर्स के जरिए किया जाता है कैलकुलेट

1) अंडर नरिशमेंट
2) चाइल्ड वेस्टिंग
3) चाइल्ड स्टंटिंग
4) चाइल्ड मॉर्टेलिटी

अक्टूबर माह की करेंट अफेयर्स फ्री ईबुक: Download Here
 

भारत की पिछले 7 सालों की रैंक

     वर्ष           रैंक
  2015   93वां
  2016   97वां
  2017   100वां
  2018   103वां
  2019   102वां
  2020   94वां
  2021   101वां
 

भारत से पीछे रहें देशों की सूची
 

         देश          रैंक
   पापुआ न्यू गिनी   102
  अफगानिस्तान   103
  नाइजीरिया   103
  कॉन्गो   105
  मोजाम्बिक   106
  सिएरा लियोन   106
  तिमोर लेस्टे   108
  हैती   109
  लाइबेरिया   110
  मेडागास्कर   111
  डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो   112
  चैड   113
  सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक   114
  यमन   115
  सोमालिया   116

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 

कोविड महामारी का असर

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो वैश्विक स्तर पर 690 मिलियन लोग कुपोषण  का शिकार है, और वहीं अब कोविड महामारी के बाद भुखमरी और गरीबी बढ़ गई है, जिसका सीधे सीधे असर देखने को मिला भारत के जीएचआई स्कोर और रैंकिंग में , भारत के लिए यह एक बेहद ही चिंता का विषय बना हुआ है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।