IBPS PO Expected Cut off 2021: जान लीजिए कितना रह सकता है इस बार पीओ परीक्षा में कट ऑफ

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 06 Dec 2021 04:42 PM IST

Source: Safalta

आईबीपीएस स्कोरकार्ड के साथ परीक्षा के बाद आईबीपीएस पीओ कट ऑफ भी जारी करता है। इस वर्ष आईबीपीएस पीओ  परीक्षा 4 दिसंबर और 11 दिसंबर को आयोजित करवाई जानी है। आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा में न्यूनतम  कटऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही चयन के अगले दौर में भाग लेने के पात्र हैं। उम्मीदवार अब यहां आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के लिए वर्तमान और पिछले वर्ष के कट-ऑफ अंक यहां देख सकते हैं।  यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स कट ऑफ 2021 (अपेक्षित)

श्रेणी अपेक्षित कट ऑफ 2021
सामान्य/ईडब्ल्यूएस 55-60
अनुसूचित जनजाति 40-50
अनुसूचित जाति 50-55
अन्य पिछड़ा वर्ग 55-60


आईबीपीएस पीओ कट ऑफ कैसे लागू होता है?
  • आईबीपीएस पीओ के कटऑफ अंक 2 स्तरों पर लागू होते हैं, इंडिविजुअल सेक्शन और एक ओवरऑल एग्जाम।
  • जारी रिक्तियों की संख्या।
  • उम्मीदवारों की सामान्य, एससी, एसटी जैसी विभिन्न श्रेणियां भी एक कारक हैं।
  • इसके अलावा, पिछले साल से किए गए बैकलॉग रिक्तियां भी एक भूमिका निभा सकती हैं।
 

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स कैटेगरी-वाइज कट ऑफ 2020

 
श्रेणी कट ऑफ 2020
सामान्य 58.75
अनुसूचित जनजाति 43.50
अनुसूचित जाति 51.00
अन्य पिछड़ा वर्ग 58.50
HP 19.75
OC 46.00
ईडब्ल्यूएस 57.75


आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स कट ऑफ 2020 सब्जेक्ट वाइज
 
विषय अधिकतम अंक एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी सामान्य/ईडब्ल्यूएस
अंग्रेजी भाषा 30 7.75 11
सोचने की क्षमता 35 04.25 08
मात्रात्मक रूझान 35 06.00 09.25
ओवरऑल कट ऑफ 100 -- 58.75
 

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स कैटेगरी-वाइज कट ऑफ 2019

श्रेणी कट ऑफ 2020
सामान्य 58.75
अनुसूचित जनजाति 46.25
अनुसूचित जाति 53.50
अन्य पिछड़ा वर्ग 59.75
HP 21.25
OC 44.50
ईडब्ल्यूएस 59.75
 
IBPS PO 2021 आवेदन के लिए क्या है शर्तें IBPS क्लर्क अधिसूचना 2021 
UPDELED च्वॉइस फिलिंग और काउंसलिंग कैसे करें RRB Group D रेलवे देगा निशुल्क यात्रा पास
 

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :

अगर आप IBPS PO, SBI PO SSC GD, UP SI, NDA/NA या अन्य किसी भी तरह के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो पक्की एवं बेहतर तैयारी करने के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे इन कोर्सेस में आपको स्टडी क्लासेज के साथ फ्री-मॉक टेस्ट और ई-बुक्स जैसी अन्य ढेरों सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं।

आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप डाउनलोड कर भी जुड़ सकते हैं और साथ ही डेली करेंट अफेयर्स और वीकली, मंथली करेंट अफेयर्स का भी बिल्कुल फ्री में लाभ उठा सकते हैं।