इतिहास
भारत सरकार ने फर्स्ट प्रेस कमीशन का गठन 1952 में किया। इसका उद्देश्य था , भारत में प्रेस की स्थिति को जानना और भविष्य में प्रेस राष्ट्रीय विकास में, किस तरह से भूमिका निभाएगी ,यह देखना प्रेस कमीशन का एक लक्ष्य था। फर्स्ट प्रेस कमीशन के सिफारिशों के आधार पर प्रेस काउंसिल का गठन करने के लिए 1965 में एक एक्ट बनाया गया जिसे प्रेस काउंसिल एक्ट के नाम से जाना जाता है । इस एक्ट के आधार पर 4 जुलाई 1966 को प्रेस काउंसिल का गठन हिंदुस्तान में किया गया , लेकिन प्रेस काउंसिल ने 16 नवंबर 1966 काम करना शुरू किया और यही कारण का की हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है।भारत का पहला अखबार कौन सा था
* हिक्की का बंगाल गैजेटभारत का सबसे पुराना अखबार कौन सा है?
बॉम्बे समाचारबॉम्बे समाचार अब मुंबई समाचार के नाम से जाना जाता है।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।