Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
पूछे जाते हैं इस तरह के सवाल
1. बीजों का अंकुरण संकल्पना के शिक्षण की सबसे प्रभावी पद्धति है-
(1) विद्यार्थियों द्वारा पौधों की बीज बोना और उसके अंकुरण के चरणों का अवलोकन करना
(2) श्यामपट्ट पर चित्र बनाना और वर्णन करना
(3) बीज के वृद्धि का चित्र दिखाना
(4) विस्तृत व्याख्या करना
2. अगर किसी बालक या बालिका की उम्र 10 वर्ष है तो शिक्षा का अधिकार (आरटीआई) के तहत उसे किस कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा?
(1) कक्षा 6 में
(2) कक्षा 5 में
(3) कक्षा 4 में
(4) कक्षा 1 में
3. किस आयु तक के बच्चों को अपने घर के पास स्थित विद्यालय में मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार है-
(1) 5 से 14 वर्ष
(2) 6 से 16 वर्ष
(3) 6 से 14 वर्ष
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. नवोदय स्कूलों किसके के लिए स्थापित किया गया है?
(1). स्कूलों को ग्रामीण क्षेत्रों में वृद्धि की संख्या के लिए
(2). ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी सीख प्रदान करने में
(3). सर्व शिक्षा अभियान को पूर्ण करने हेतु
(4). ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के अपव्यय की जांच के लिए
5. महिलाएं प्राथमिक स्तर पर बेहतर शिक्षक होती है, क्योंकि?
(1). वे बच्चों के साथ अधिक धैर्य के साथ व्यवहार करती है
(2). वे कम वेतन के साथ काम करने के लिए तैयार हो होती है
(3). इस पेशे में उच्च योग्यता की जरूरत नही है
(4). इस पेशे में अन्य कार्य की संभावना कम होती है
CTET CBSE ने जारी किया मॉक टेस्ट का लिंक | PSSSB Recruitment 2021 |
CTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल | CTET Cut off 2021 |
6. 'क्रियात्मक अनुसंधान' कहा तक सीमित होता हैं?
(1). कक्षा तक (2). विद्यालय तक
(3). मोहल्ले तक (4). गांव तक
7. शैक्षिक पिछड़ेपन के कारणों को पता करने के लिए क्या किया जाता है?
(1). निबंधात्मक परीक्षण
(2). उपचारात्मक परीक्षण
(3). निदानत्मक परीक्षण
(4). प्रमाणीकृत
8. भारत के संविधान के किस धारा के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा को निशुल्क एवं अनिवार्य बनाने का प्रावधान है?
(1). धारा 33 (2). धारा 24
(3). धारा 45 (4). धारा 25
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
9. निम्न में से कौन सा एक राष्ट्रीय एकता में बाधक तत्व नहीं है?
(1). भाषावाद (2). प्रकृतिवाद
(3). जातिवाद (4). संप्रदायवाद
10. शिक्षा को मनुष्य और समाज का निर्माण करना चाहिए किसने कहा है?
(1). महात्मा गांधी
(2). डा. राधाकृष्णन
(3). टैगोर
(4). इनमे से कोई नहीं
घर बैठकर करें पक्की तैयारी
अगर आप भी इस बचे हुए समय में घर बैठे अपनी CTET परीक्षा की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो आप सफलता द्वारा चलाए जा रहे खास सीटीईटी टीचिंग चैंपियन बैच- JOIN NOW को ज्वॉइन कर सकते हैं। इसके अलावा आप हर दिन मॉक टेस्ट देकर पूरे कोर्स का कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं।