भारतीय पूंजी बाजार तथा इसके घटक Indian capital market and its components

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Wed, 08 Sep 2021 10:37 AM IST

Source: amarujala


1.  भारतीय पूंजी बाजार में पूंजी के स्त्रोत «अंश पूंजी व ग्रहण पत्र» है।

2. मर्चेंट बैंक, म्यूचुअल फंड, लीजिंग कंपनियां आदि पूंजी बाजार में वित्तीय मध्यस्थ की भूमिका निभाते हैं।

3. “भारतीय यूनिट ट्रस्ट" (UTI) भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड संस्था है।

4. "प्राथमिक पूंजी बाजार" पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के द्वारा नए इश्यू लाने के लिए होता है।

5. “द्वितीयक पूंजी बाजार” ने अंतर्गत स्टॉक एक्सचेंज में शेयरों और ऋण पत्रों का बाजार होता है। द्वितीयक बाजार को «स्टोक मार्केट» भी कहा जाता है।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

  शेयर बाजार (Stock exchange)

# स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध करने के मामले में «भारत विश्व के प्रथम» स्थान पर  है।
# राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना की संस्तुति 1991 में “ फेरवानी समिति” ने की थी।
# राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख प्रवर्तक «भारतीय अधौगिक विकास बैंक है।
# राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय «दक्षिण मुंबई के वर्ली में» अवस्थित हैं।
भारतीय अर्थव्यवस्था की संपूर्ण तैयारी के लिए आप हमारे फ्री ई-बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं।

भारत के मान्यता प्राप्त 21 स्टॉक एक्सचेंज
  1. उ० प्र. स्टॉक एक्सचेंज, कानपुर
  2. वडोदरा स्टॉक एक्सचेंज, बड़ोदरा
  3. कोयंबटूर स्टॉक एक्सचेंज, कोयंबटूर
  4. यूनाइटेड स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लि.
  5. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई
  6. ओवर द काउंटर एक्सचेंज ऑफ इंडिया (OTCEI), मुंबई
  7. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई
  8. अहमदाबाद स्टॉक एक्सचेंज, अहमदाबाद
  9. बैंगलोर स्टॉक एक्सचेंज, बैंगलोर
  10. भुनेश्वर स्टॉक एक्सचेंज, भुनेश्वर
  11. कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज, कोलकाता
  12. कोचीन स्टॉक एक्सचेंज, कोच्चि
  13. दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज, दिल्ली
  14. गोहाटी स्टॉक एक्सचेंज, गुवाहाटी
  15. जयपुर स्टॉक एक्सचेंज, जयपुर
  16. इंटर कनेक्टेड एक्सचेंज ऑफ इंडिया
  17. लुधियाना स्टॉक एक्सचेंज, लुधियाना
  18. चेन्नई स्टॉक एक्सचेंज, चेन्नई
  19. मध्यप्रदेश स्टॉक एक्सचेंज, इंदौर
  20. पुणे स्टॉक एक्सचेंज, पुणे
  21. कैपिटल स्टॉक एक्सचेंज केरला लिमिटेड, तिरुवंतपुरम (केरल).