Indian Coast Guard Navik Syllabus in Hindi 2022, इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में जानिए यहां

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 29 Aug 2022 06:00 PM IST

Source: safalta

Indian Coast Guard Navik Syllabus in Hindi- इंडियन कोस्ट गार्ड ने 2022 जनरल ड्यूटी नाविक भर्ती का आयोजन करने के लिए नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए आवेदन केवल अभ्यार्थी ऑनलाइन मोड में ही कर सकते हैं, भर्ती के लिए जारी हुए नोटिफिकेशन में इंडियन कोस्ट गार्ड ने परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी भी साझा करी है जिसके साथ छात्रों को अपनी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। आपको बता दें कि इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए आप अपना ऑनलाइन आवेदन 8 सितंबर से 22 सितंबर के बीच ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती में परीक्षा के अंदर सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस प्रकार के होंगे। लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी जो भर्ती प्रक्रिया का आखरी चरण भी माना जाता है। तो चलिए जानते हैं परीक्षा की तैयारी करने के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में हिंदी में। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. 
August Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
 Indian Coast Guard Navik Eligibility Criteria 
 

Table of Content 

Indian Coast Guard Navik Syllabus in Hindi 
इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक सिलेबस खंड 1
इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक सिलेबस खंड 2
इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक परीक्षा पैटर्न

 

Indian Coast Guard Navik Syllabus in Hindi (भारतीय तटरक्षक नविक सिलेबस)


इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक परीक्षा में होने वाली लिखित परीक्षा में अलग-अलग विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं यह सभी प्रश्न बारहवीं कक्षा किसलिए बस पर आधारित होते हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक परीक्षा में प्रश्न फिजिक्स, बेसिक केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, जर्नल नॉलेज और इंग्लिश से पूछे जाते हैं। नीचे हमने आप की बेहतर समझ के लिए इन सभी विषयों से पूछे जाने वाले टॉपिक की जानकारी विस्तार से दी है जिसके बारे में आपको जरूर जाना चाहिए। 
 

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक सिलेबस खंड 1

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक परीक्षा सिलेबस को दो खंडों के अंदर बांटा गया है पहले खंड में जर्नल साइंस, मैथमेटिक्स, इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस और रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं। 
 
सामान्य विज्ञान पदार्थ की प्रकृति
ब्रह्मांड (ग्रह/पृथ्वी/उपग्रह/सूर्य),
बिजली और उसका अनुप्रयोग
कार्बन और उसके यौगिक
विज्ञान में माप
ध्वनि और तरंग गति, परमाणु संरचना
गणित गणितीय सरलीकरण
अनुपात और अनुपात
बीजीय पहचान
रैखिक समीकरण और बहुपद, एक साथ समीकरण
मूल त्रिकोणमिति
सरल क्षेत्रमिति
अंग्रेज़ी पैसेज 
प्रेपोज़िशन
वाक्यों का सुधार
सक्रिय को निष्क्रिय/निष्क्रिय से सक्रिय आवाज में बदलें।
प्रत्यक्ष को अप्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष से प्रत्यक्ष में बदलें, क्रिया/काल/गैर-परिमित
विराम चिह्न।
वाक्यांश क्रिया और भाव
विलोम और समानार्थी
विशेषणों का प्रयोग
यौगिक और पूर्वसर्ग
सर्वनामों का प्रयोग
सामान्य जागरूकता भूगोल
इतिहास
खेल
सामयिकी
पूंजी और मुद्रा
पुरस्कार और सम्मान
नियुक्तियां और इस्तीफे, श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय मामले
खेल
व्यापार और अर्थव्यवस्था
अंतरराष्ट्रीय मामले
पुस्तक और लेखक
राष्ट्रीय उद्यान
वन्यजीव अभयारण्य
रक्षा
लघुरूप
सरकारी योजनाएं और नीतियां
रिजनिंग स्थानिक तर्क
कोडिंग और डिकोडिंग
संख्यात्मक तर्क
अनुक्रम और वर्तनी
 

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक सिलेबस खंड 2


इंडियन कोस्ट गार्ड लिखित परीक्षा के दूसरे खंड में फिजिक्स और मैथमेटिक्स से ही प्रश्न पूछे जाते हैं- 
 
फिजिक्स भौतिक दुनिया और माप
ऊर्जा
गतिकी
न्यूटन के गति के नियम
इलेक्ट्रोस्टाटिक्स
ऊष्मप्रवैगिकी
प्रकाशिकी
परमाणु और नाभिक
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों
चुंबकीय प्रभाव
एसी और डीसी
लहर की
मैथमेटिक्स संभावना
बीजगणित
गणना
सेट, संबंध और कार्य
ज्यामिति
रैखिक प्रोग्रामिंग
वैक्टर
 

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक परीक्षा पैटर्न

  • इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक परीक्षा के खंड 1 में छात्रों से कुल मिलाकर 60 प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • यह सभी प्रश्न गणित, साइंस, अंग्रेजी, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस से पूछे जाते हैं.
  • परीक्षा में हर एक प्रश्न एक अंक का होता है यानी कि खंड 1 परीक्षा कुल 60 अंकों की होगी.
  • इन सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए छात्रों को 45 मिनट का समय दिया जाएगा.
  • परीक्षा के दूसरे खंड में फिजिक्स और गणित विषय से 25-25 प्रश्न यानी कि कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • सभी प्रश्न 1-1 अंक के होते हैं इसीलिए यह परीक्षा 50 अंकों की होगी.
  • और इन 50 प्रश्नों का उत्तर देने के लिए छात्रों को 30 मिनट का समय दिया जाता है.
Quicker Tricky Maths E-Book- Download Now
Quicker Tricky Reasoning E-Book- Download Now
Attempt Free Mock Test - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here

तटरक्षक नविक वेतन क्या है?

भारतीय तटरक्षक नाविक का बेसिक से ₹21700 प्रति माह होता है.

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती परीक्षा में कितने प्रश्न आते हैं?

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती में कुल मिलाकर 110 प्रश्न दो खंडों में पूछे जाते हैं. 

क्या कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती में नेगेटिव मार्किंग होती है?

कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है.