IOCL Eligibility Criteria 2022: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपरेंटिस के 570 पदों पर निकाली भर्ती, जानें पात्रता मानदंड और आयु सीमा

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 01 Feb 2022 11:23 AM IST

Source: social media

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, IOCL ने अपरेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2022 तक है। इस भर्ती में मार्केटिंग डिवीजन के तहत पूरे भारत में ट्रेड अपरेंटिस और तकनीशियन अपरेंटिस के 570 पदों को भरा जाएगा। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल नॉलेज फ्री इबुक को डाउनलोड कर सकते हैं Download Now.
 
आईओसीएल अपरेंटिस 2022 - पात्रता मानदंड
 
आयु सीमा-
 
IOCL अपरेंटिस पद के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18-24 वर्ष की आयु (31 जनवरी 2022 तक) के बीच होनी चाहिए। IOCL अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के योग्य होने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
 
आयु में छूट
  • एससी / एसटी-  5 साल
  • अन्य पिछड़ा वर्ग-   3 वर्ष
  • पीडब्ल्यूडी - यूआर-  10 वर्ष
  • पीडब्ल्यूडी - ओबीसी-  13 वर्ष
  • पीडब्ल्यूडी - एससी / एसटी-  15 वर्ष
 सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए हिस्ट्री ई बुक- Download Now

शैक्षिक योग्यता-
 
सभी उम्मीदवारों को IOCL अपरेंटिस 2022 पात्रता मानदंड जैसे कि IOCL अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन करने में सक्षम होने के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता को पूरा करना होगा। उनकी पात्रता के आधार पर, आयोग विभिन्न उम्मीदवारों के लिए IOCL अपरेंटिस वेतन तय करता है। जिनके लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है- उम्मीदवार को संबंधित स्ट्रीम में 12वीं पास या 2 वर्षीय आईटीआई या 3 वर्षीय डिप्लोमा पूरा करना होगा।
 
चयन प्रक्रिया-
 
ऑनलाइन मोड में  लिखित परीक्षा आयोजित ती जाएगी। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न शामिल होंगे और यह 90 मिनट की अवधि का होगा और इसमें मुख्य रूप से बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। प्रश्न द्विभाषी यानी अंग्रेजी और हिंदी में होंगे।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
अन्य विवरण-
 
शिक्षुता प्रशिक्षण की अवधि 12 माह की होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे शिक्षुता प्रशिक्षण के क्षेत्रीय निदेशालय (RDAT) में एक ट्रेड अपरेंटिस के रूप में ऑनलाइन पंजीकरण करें या आप प्रशिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड के साथ एक तकनीशियन अपरेंटिस के रूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी:

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।