जानिए संयुक्त राष्ट्र और इसके अंगो के बारे में About UN and it's principle organs

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Tue, 26 Oct 2021 08:23 PM IST

Source: The Economic Times

संयुक्त राष्ट्र एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, यह संगठन 1945 में इन उद्देश्यों के लिए बनाया गाया जिसमें आते हैं - अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बनाए रखना , सामाजिक और आर्थिक विकास को लाने के लिए और मानव अधिकारों की रक्षा करना । इसका हेडक्वार्टर न्यू यॉर्क में स्थित है।
संयुक्त राष्ट्र का चिन्ह डिजाइनर्स की एक टीम ने बनाया था , जिसके लीडर थे ओलिवर लिंकन। यूएन की 6 आधिकारिक भाषा है - अरेबिक, चाइनीज , अंग्रेजी , फ्रेंच , रशियन , स्पेनिश। संयुक्त राष्ट्र के बारे में बाकी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी , लेख को अंत तक जरूर पढ़े । यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.
 

यूएन के प्रिंसिपल ऑर्गन

1) जनरल असेंबली - संयुक्त राष्ट्र का प्रतिनिधित्व जनरल असेंबली करती है। जनरल असेंबली के सदस्य साल में एक बार सितंबर के महिने में मिलते है, हर साल जनरल असेंबली का प्रेसिडेंट चुना जाता है। किसी भी व्यक्ति को यूएन का सदस्य बनाने का फैसला जनरल असेंबली और सिक्योरिटी काउंसिल का होता है। 

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

2) सिक्योरिटी काउंसिल - सिक्योरिटी काउंसिल अंतरराष्ट्रीय  शांति और सुरक्षा को बनाए रखता है , सिक्योरिटी काउंसिल का हेड प्रेसिडेंट कहलाता है और वो हर महीने बदलता है। इसके कुल 15 सदस्य होते है जिसमें 5 परमानेंट और 10 नॉन परमानेंट होते है जो हर 2 साल में बदले जाते हैं। 5 परमानेंट सदस्य हैं - चीन , फ्रांस, रशियन फेडरेशन , यूनाइटेड किंगडम , यूनाइटेड स्टेट्स। 

3) इकनॉमिक और सोशल काउंसिल - इसका काम इकनॉमिक , सोशल  मुद्दे पर काम करना है । यूएन के जितने भी सम्मिट्स और कॉन्फ्रेंस होते हैं , उन्हें देखना है। 
 
 Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें  General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

4) इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस - यह एक अंतरराष्ट्रीय न्यायिक अंग है। इंटरनेशन कोर्ट ऑफ जस्टिस के पास जितने भी केसेस आते हैं लीगल डिस्प्यूट्स से जुड़े हुए उन्हें देखता है। इसमें 15 न्यायधीश होते हैं और ये 9 साल के लिए चुने जाते है , और इन्हें जनरल असेंबली और सिक्योरिटी काउंसिल के जरिए चुना जाता है। यह एक अकेला मुख्य अंग है यूएन का जो न्यू यॉर्क में स्थित नहीं है। इसकी आधिकारिक भाषा है - अंग्रेजी और फ्रेंच ।

अक्टूबर माह की करेंट अफेयर्स फ्री ईबुक: Download Here

5) सेक्रेटेरियट - यहां सारे डॉक्यूमेंट के काम किए जाते है। इसमें जनरल सेक्रेटरी और यूएन के स्टाफ के सदस्य होते है। सेक्रेटरी जनरल को जनरल असेंबली के जरिए चुना जाता है ,5 साल के लिए और 5 साल बाद फिर सेक्रेटरी को बदला जाता है।
 
दुनिया के 5 सबसे बड़े राजनीतिक दल  फिल्में जिन्हें मिला ऑस्कर अवार्ड भारत में मौजूद थर्मल पावर प्लांट की सूची
 

यूएन के 5 परमानेंट सदस्य

1) चीन
2) फ्रांस
3) रशिया
4) यूनाइटेड किंगडम
5) यूनाइटेड स्टेट्स

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।