अधिगम और शिक्षाशाश्त्र से जुड़े महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग 5 Learning and Pedagogy Important Question And Answer Part 5

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Mon, 20 Sep 2021 01:21 PM IST

Source: Safalta

1. खेल पद्धति एवं उपहारों द्वारा किस पद्धति में शिक्षा दी जाती है?
(1) मांटेसरी पद्धति   (2) डाल्टन पद्धति
(3) प्रोजेक्ट पद्ध   (4) किंडर गार्टन पद्धति

2. प्रयोजना विधि के प्रयोग से छात्रों में क्या जागृत होता है?
(1) आशा                        (2) स्नेह
(3) सहयोग                     (4) उत्साह

3. लिखने की कला का विकास किस प्रवृति के माध्यम से संभव है?
(1) रचनात्मक लेख
(2) वर्तनी सुधार
(3) उच्चारण
(4) श्रुति लेख
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

4. स्कूल में पुस्तकालय भवन कहां स्थित होना चाहिए?
(1) स्कूल के प्रवेश द्वार के पास
(2) प्रयोगशाला के पास
(3) खेल मैदान में
(4) स्कूल भवन के केंद्र में

5. कहानी 'पढ़ना या सुनना' किसका उदहारण है?
(1) डाल्टन पद्धति का
(2) किंडर गार्टन पद्धति का
(3) मांटेसरी पद्धति
(4) प्रोजेक्ट पद्धति का
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
6. खेल प्रणाली का जन्मदाता कौन था?
(1) फ्रोबेल                     (2) होरलाक
(3) सिंपसन                   (4) वुड वर्थ

7.  क्रियात्मक अनुसंधान के लिए क्या आवश्यक है?
(1) पर्याप्त साधन        (2) पर्याप्त समय
(3) परिकल्पना निर्माण  
(4) शिक्षक की योग्यता

8. यदि बालक अपना गृह कार्य करके नही लाते है तो, शिक्षक को कौन सी पद्धति अपनानी चाहिए?
(1) क्रियात्मक अनुसंधान
(2) सामूहिक शिक्षण
(3) सामाजिक अनुसंधान
(4) सामाजिक सर्वेक्षण

9. राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा की रूपरेखा 2005 का अनुवाद संविधान की कौन सी सूची में किया जाता है?
(1) छठी                         (2) सातवीं
(3) आठवी                      (4) नौवी

10. निम्न में से किस विचारक ने बालक के प्रारंभिक अनुभवों पर बल दिया और    किंडर गार्टन की विधि का विकास किया?
(1) रूसो                        (2) फ्राबेल
(3) हरबार्ट                      (4) जौन लॉक

11. कौनसा अध्यापक सफल कहलाता है-
(1) बालकों की रुचि जानता हो
(2) बालकों की आदत जानता हो
(3) बालकों को पहचानता हो
(4) बालकों का परिवार जानता हो

12. बीजों का अंकुरण संकल्पना के शिक्षण की सबसे प्रभावी पद्धति है-
(1) विद्यार्थियों द्वारा पौधों की बीज बोना और उसके अंकुरण के चरणों का अवलोकन करना
(2) श्यामपट्ट पर चित्र बनाना और वर्णन करना
(3) बीज के वृद्धि का चित्र दिखाना
(4) विस्तृत व्याख्या करना

13. अगर किसी बालक या बालिका की उम्र 10 वर्ष है तो शिक्षा का अधिकार (आरटीआई) के तहत उसे किस कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा?
(1) कक्षा 6 में
(2) कक्षा 5 में
(3) कक्षा 4 में
(4) कक्षा 1 में

14. किस आयु तक के बच्चों को अपने घर के पास स्थित विद्यालय में मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार है-
(1) 5 से 14 वर्ष
(2) 6 से 16 वर्ष
(3) 6 से 14 वर्ष
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के निष्पादन के निगरानी करने वाली प्रमुख तथा समर्पित एजेंसी है-
(1) राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
(2) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
(3) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एन सीपीसीआर)
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं!

                    उत्तरमाला
                Answersheet
1.(4), 2.(4), 3.(1), 4.(4), 5.(3), 6.(1), 7.(3), 8.(1), 9.(3), 10.(2), 11.(1), 12.(1), 13.(2), 14.(3), 15.(3).