List of most runs by a player in IPL history: आईपीएल इतिहास में एक खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Fri, 25 Mar 2022 10:57 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
इंडियन प्रीमियर लीग का 14 संस्करण 26 मार्च से शुरू हो रहा है, इस साल होने वाले आईपीएल में कुल 10 टीमें शामिल होने जा रही है। 2021 का आईपीएल फाइनल दुबई में चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था जहां पर कोलकाता नाइट राइडर को चेन्नई में हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। देश और दुनिया में आईपीएल के करोड़ों फैंस है जिनको हम आज आईपीएल में सबसे ज्यादा रन मारने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। आईपीएल में अभी तक सबसे अधिक सफल टीम मुंबई इंडियंस है, जिसने अभी तक पांच आईपीएल टाइटल जीते हैं।  Sports E Book For All Exams Hindi Edition- Download now


आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची निम्नलिखित है–
 
खिलाड़ी का  नाम रन
विराट कोहली  6235
शिखर धवन    5659
रोहित शर्मा    5571
सुरेश रैना   5528
डेविड वार्नर   5449
एबी डिविलियर्स     5106
क्रिस गेल 4965
एमएस. धोनी 4698
रॉबिन उथप्पा   4607
गौतम गंभीर  4217


1. विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी है, IPL में सबसे अधिक रन उन्ही के नाम पर दर्ज है। विराट कोहली द्वारा आईपीएल के इतिहास में खेले गए 204 मैचों में 6235 रन बनाए गए है। जिनकी स्ट्राइक रेट 130.16% है।
इन रनों में कोहली द्वारा पांच बार शतक (100 रन), 42 बार अर्धशतक (50 रन) का भी रिकॉर्ड शामिल है। कोहली द्वारा इन सभी मैचों में 113 रन एक साथ भी बनाए गए है।

2. शिखर धवन इस सूची में दूसरे नंबर पर आते है।

Source: Safalta

इनके द्वारा 188 मैचों में 5659 रन बनाने का रिकॉर्ड हासिल है।  इनकी रन बनाने की स्ट्राइक रेट 127.13% है, जिसमे से उनके द्वारा दो शतक (सौ रन) और 44 बार अर्धशतक (50 रन ) भी बनाए गए है। धवन द्वारा सभी मैचों में एक बार में 106 रन बनाने का रिकॉर्ड हासिल है।

3. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान है, जिनके द्वारा आईपीएल के खेली गई 211 मैचों में 5571 रन बनाकर तीसरे सूची पर बने हुए है। शर्मा की रन बनाने की स्ट्राइक रेट 130.25% है। इनके द्वारा अपने कुल रनों में एक बार शतक और 40 बार अर्धशतक लगाया जा चुका है। शर्मा द्वारा सभी मैचों में एक साथ का सर्वाधिक स्कोर 109 रन बनाए गए है।

4. सुरेश रैना इस सूची में चौथे स्थान पर बने हुए है, जिनके द्वारा खेले गए 205 मैचों में 5528 रन बनाए जा चुके है। इनके द्वारा रन बनाने की स्ट्राइक रेट 136.76% है जिसमे 1 शतक और 39 बार  अर्द्धशतक(50रन) लगाए गए हैं।रैना द्वारा इन सभी मैचों में एक साथ में 100 रन बनाए गए हैं।
 

Fastest century in International T20 match

भारत के पड़ोसी देश विश्व की दस सबसे लंबी नदियां
भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची गांधी जयंती इतिहास और महत्व उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री


5. डेविड वार्नर विदेशी मूल के खिलाड़ी है, जो आईपीएल में खेलते है। इनके द्वारा खेले गए केवल 150 मैचों में 5449 रन बनाए गए हैं, इन रनों में इनके द्वारा चार बार शतक और पसाच बार अर्द्धशतक बनाएं गए हैं। इनकी रन बनाने की स्ट्राइक रेट 139.96% है। जिनके द्वारा एक साथ में 126 रन बनाए गए हैं।

6. एबी डिविलियर्स भी विदेशी मूल के ही खिलाड़ी है। इस सूची मे वे छठे स्थान पर है। इनके द्वारा खेले गए 181 मैचों में 5106 रन बनाए जा चुके हैं। इन रनों में तीन बार शतक और 40 बार अर्द्धशतक शामिल है।डिविलियर्स की रन बनाने की स्ट्राइक रेट 152.19% जो आईपीएल की इतिहास की अब तक सबसे अधिक स्ट्राइक रेट है।

7. क्रिस गेल इस सूची में सातवे स्थान पर आते हैं।  इनके द्वारा खेले गए 142 मैचों में 4965 रन बनाए जा चुके हैं। इन रनों में छह बार शतक और 31 बार अर्द्धशतक लगाए जा चुके है। गेल द्वारा इन रनों को बनाने की स्ट्राइक रेट 148.96% है। इन सभी मैचों में गेल द्वारा एक साथ में 175 रन बनाने का रिकॉर्ड हासिल है।

8. एमएस धोनी- महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के कप्तान रह चुके है, इनके द्वारा खेले गए 216 मैचों में 4698 रन बनाए जा चुके हैं। इन रनों में केवल 23 बार की अर्द्धशतक शामिल है। धोनी द्वारा रन बनाने की स्ट्राइक रेट 136.33% है जिनके द्वारा सभी मैचों में एक साथ  84 रन बनाए गए हैं।

9. रॉबिन उथप्पा इस सूची में नौवे स्थान पर आते हैं। इनके द्वारा खेले गए 189 मैचों में 4607 रन बनाए जा चुके हैं। इसमें केवल 24 बार की अर्द्धशतक शामिल है। रॉबिन द्वारा इन सभी रनों को बनाने की स्ट्राइक रेट 129.99% है।

10.गौतम गंभीर अब क्रिकेट खेल से इस्तीफा ले चुके हैं, फिर भी गंभीर इस सूची मे दशवे स्थान पर बने हुए हैं। इनके द्वारा खेले गए 154 मैचों में 4217 रन बनाए जा चुके हैं। इन रनों में गंभीर द्वारा 36 बार अर्द्धशतक लगाए जा चुके हैं। इनके रन बनाने की स्ट्राइक रेट 123.88% है।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Master Certification in Digital Marketing  Programme (Batch-16)
Master Certification in Digital Marketing Programme (Batch-16)

Now at just ₹ 64999 ₹ 12500048% off

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-10)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-10)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-27)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-27)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-10) : 100 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-10) : 100 Hours of Learning

Now at just ₹ 16999 ₹ 3599953% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024
Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 3000067% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

WhatsApp Business Marketing Course
WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 159963% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off