भारत में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक की सूची List of Public and Private sector banks

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Wed, 03 Nov 2021 04:05 PM IST

Source: Mudra Nidhi

 आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में बैंकिंग सिस्टम एक मुख्य भूमिका निभाती है। इसलिए हम सभी को बैंकिंग सिस्टम के बारे में जानकारी होनी भी बेहद जरूरी है, इस लेख में हम आपको पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक्स के बारे में बताएंगे। पब्लिक सेक्टर बैंक एक ऐसा बैंक है जिसकी पूरी ओनरशिप सरकार के पास होती है और दूसरी तरफ प्राइवेट सेक्टर बैंक की बात की जाए तो प्राइवेट सेक्टर बैंक एक ऐसा बैंक है जिसकी ज्यादामात्रा में हिस्सेदारी किसी व्यक्ति या तो किसी कॉरपोरेशन की होती है, अगर हम पब्लिक सेक्टर की बात करेंं तो इसको सरकार कंट्रोल करती है , वही दूसरी तरफ प्राइवेट सेक्टर बैंक की बात करें तो ,उसका कंट्रोल प्राइवेट इंडिविजुअल के पास होता है।
पब्लिक सेक्टर बैंक का अधिकतम शेयर सरकार के पास होता है और प्राइवेट सेक्टर का जो अधिकतम शेयर होता है वो प्राइवेट शेयरहोल्डर के पास होता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया , केनरा बैंक यह बैंक पब्लिक सेक्टर बैंक में शामिल है और वही अगर कुछ प्राइवेट सेक्टर बैंक्स की बात की जाए तो , एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक , यह सभी बैंक प्राइवेट सेक्टर बैंक्स में आते है। एचडीएफसी बैंक, प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक्स में  से एक है। नीचे लेख में आपको प्राइवेट सेक्टर बैंक और पब्लिक सेक्टर बैंक की पूरी सूची दी है । यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.
 

भारत में पब्लिक सेक्टर बैंकों की सूची

 पब्लिक सेक्टर बैंक  हैडक्वार्टर
 पंजाब नेशनल बैंक ( ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया  के साथ मर्ज कर दिया गया )  नई दिल्ली
 इंडियन बैंक ( इलाहबाद बैंक के साथ मर्ज कर दिया गया)  चेन्नई
 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  मुंबई
 केनरा बैंक ( सिंडिकेट बैंक के साथ मर्ज कर दिया गया)  बंगलौर
 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( आंध्र बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के साथ मर्ज कर दिया गया)  मुंबई
 इंडियन ओवरसीज़ बैंक  चेन्नई
 यूसीओ बैंक  कोलकाता
 बैंक ऑफ महाराष्ट्र  पुणे
 पंजाब और सिंध बैंक  नई दिल्ली
 बैंक ऑफ इंडिया  मुंबई
 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया  मुंबई
 बैंक ऑफ बड़ौदा  गुजरात

अक्टूबर माह की करेंट अफेयर्स फ्री ईबुक: Download Here
 

भारत में प्राइवेट सेक्टर बैंकों की सूची
 

  प्राइवेट सेक्टर बैंक   हैडक्वार्टर
 एक्सिस बैंक  मुंबई, महाराष्ट्र
 बंधन बैंक  कोलकाता, पश्चिम बंगाल
 सीएसबी बैंक  त्रिसूर ,केरल
 सिटी यूनियन बैंक  कुंभकोणम, तमिलनाडु
 डीसीबी बैंक  मुंबई, महाराष्ट्र
 धनलक्ष्मी बैंक  त्रिसूर ,केरल
 फेडरल बैंक  अलुवा, कोच्चि
 एचडीएफसी बैंक   मुंबई, महाराष्ट्र
 आईसीआईसीआई बैंक   मुंबई, महाराष्ट्र
 आईडीबीआई बैंक   मुंबई, महाराष्ट्र
 जम्मू और कश्मीर बैंक  श्रीनगर , जम्मू और कश्मीर
 कर्नाटक बैंक  मंगलुरु, कर्नाटक
 कोटक महिंद्रा बैंक   मुंबई, महाराष्ट्र
 करूर वैश्य बैंक  करूर, तमिलनाडु
 नैनीताल बैंक  नैनीताल , उत्तराखंड
 आरबीएल बैंक  मुंबई, महाराष्ट्र
 साउथ इंडियन बैंक   त्रिसूर ,केरल
 तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक  तूतीकोरिन ,तमिलनाडु
 येस बैंक  मुंबई, महाराष्ट्र

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें


अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।