Neet UG Result 2021: जारी हुए नीट परीक्षा के रिजल्ट, मृणाल ने किया ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 01 Nov 2021 09:50 PM IST

Source: social media

नीट परीक्षा इस साल 12 सितंबर को पूरे देश भर में आयोजित की गई थी। एनटीए आज (1 नवंबर) को इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नीट रिजल्ट 2021 अब neet.nta.nic.in और ntaresults.ac.in पर उपलब्ध है। इस साल 15 लाख से अधिक छात्रों ने नीट प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी और अन्य परामर्श प्राधिकरण एमबीबीएस प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेंगे। 

एनटीए नीट 2021 रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें
  • आधिकारिक वेबसाइट - neet.nta.nic.in पर जाएं
  • स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले “एनईईटी-यूजी 2021 परिणाम देखें” टैब पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार लॉगिन विंडो पेज पर दिए गए रोल नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • नीट का परिणाम स्कोरकार्ड के रूप में स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • स्कोरकार्ड पर उल्लिखित विवरण सत्यापित करें
  • नीट 2021 का रिजल्ट डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सेव कर लें। 
किसने किया है परीक्षा में टॉप

पिछले साल की तरह इस साल भी टॉप रैंक धारक ने पूरे अंक हासिल किए हैं। शीर्ष तीन रैंक धारकों ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए हैं।
हैदराबाद की मृणाल कुटेरी ने अखिल भारतीय रैंक 1 प्राप्त की है, उसके बाद दिल्ली से तन्मय गुप्ता दूसरे स्थान पर हैं, और मुंबई से कार्तिक जी नायर AIR 3 पर हैं। कार्तिका महिलाओं में भी अव्वल है।
 

टाई ब्रेकिंग पॉलिसी 2021

NEET पिछले वर्षों की कट ऑफ नीट पास किए बिना भी मेडिकल कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
 

अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी

अगर आप  CTET , SSC GD , MTS , NDA जैसे एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते है तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं।