RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 27: पिछले सालों की परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (10 जनवरी 2022)

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Mon, 10 Jan 2022 12:08 PM IST

Source: Safalta

Q1. संदेश मिष्टी _____ की एक प्रसिद्ध मिठाई है। 
(a) महाराष्ट्र 
(b) राजस्थान 
(c) बिहार 
(d) पश्चिम बंगाल 

उत्तर - पश्चिम बंगाल 



Q2. मेरे पिता की बहन के बेटे मेरी बेटी का है:
(a) मामा 
(b) भाई 
(c) दोस्त 
(d) चचेरा भाई 

उत्तर - चचेरा भाई 

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे

Q3. _____ की सतत बृद्धि के कारण किसी समूह में परमाणु त्रिज्या में बृद्धि होती है। 
(a) इलेक्ट्रॉन शेल 
(b) न्यूट्रॉन शेल 
(c) केंद्रक 
(d) प्रोटॉन शेल 

उत्तर - इलेक्ट्रॉन शेल 
Q4. 1300 का 9% है:
(a) 144 
(b) 108 
(c) 117 
(d) 128 

उत्तर - 117 



Q5. ध्वनि के संचरण के दौरान माध्यम में कणों के उच्च धनत्व का क्षेत्र ______ कहलाता है। 
(a) दोलन 
(b) अनुनाद 
(c) संपीडन 
(d) विरलन 

उत्तर - संपीडन 

RRB Group D Previous Year Papers Hindi

Q6. भारत छोड़ो आंदोलन 1942 में महात्मा गांधी द्वारा दिए गए नारे ______ के साथ धुरु हुआ। 
(a) करो या मरो 
(b) चलो दिल्ली 
(c) इंकलाब जिंदाबाद 
(d) जय हिन्द 

उत्तर - करो या मरो 



Q7. क्लाउडेड लेपर्ड नेशनल पार्क _____ में स्थित है। 
(a) ओडिशा 
(b) त्रिपुरा 
(c) जम्मू-कश्मीर 
(d) हिमाचल प्रदेश 

उत्तर - त्रिपुरा 



Q8. निम्नलिखित में से कौन मिस टूरिजम इंटरनेशनल 2017 की विजेता थी ?
(a) मनस्वी मामगई 
(b) जबीना 
(c) जोलेन 
(d) जैनी लोउडेट एलिपो 

उत्तर - जैनी लोउडेट एलिपो 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 26

Q9. वानखेड़े स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
(a) कोलकाता 
(b) दिल्ली 
(c) मुंबई 
(d) केरल 

उत्तर - मुंबई 



Q10. कोलम्बो, किस देश की राजधानी है ?
(a) म्यांमार 
(b) नेपाल 
(c) श्रीलंका 
(d) बांग्लादेश 

उत्तर - श्रीलंका 



Q11. इनमे से किसने गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी ?
(a) आनंदीबेन पटेल 
(b) विजय रुपाणी 
(c) दिलीप पारिख 
(d) कौशिक पटेल 

उत्तर - विजय रुपाणी 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 25

Q12. 1440 के कितने गुणनखंडों के वर्गमूल प्राकृतिक संख्याएँ होंगी ?
(a) 4 
(b) 10 
(c) 12 
(d) 6 

उत्तर - 6 



Q13. चुना पत्थर को गर्म करने पर _____ प्राप्त होता है। 
(a) बेकिंग सोडा 
(b) सोडियम कार्बोनेट 
(c) धावन सोडा 
(d) अनबुझा चुना 

उत्तर - अनबुझा सोडा 



Q14. शून्य की ____ संख्याओं के साथ समाप्त होने वाली संख्या कभी भी पूर्ण वर्ग नहीं होती है।  
(a) विषम 
(b) अभाज्य 
(c) सम 
(d) भाज्य 

उत्तर - विषम 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 24

Q15. आंख के उस हिस्से की पहचान करें जिससे होकर प्रकाश प्रवेश करता है ?
(a) पुतली 
(b) आइरिस 
(c) पक्ष्भामिकी मांसपेशियां 
(d) कॉर्निया 

उत्तर - कॉर्निया 



Q16. निम्नलिखित में से किआ मिश्रम की आमतौर पर आसवन की प्रक्रिया द्वारा अलग किया जाता है ?
(a) तेल और पानी 
(b) अल्कोहल और पानी 
(c) नमक और पानी 
(d)  अल्कोहल में आयोडीन 

उत्तर - नमक और पानी 



Q17. वह पदार्थ या द्रव्य, जिससे होकर संचारित होती है, उसे _____ कहा जाता है। 
(a) चैनल 
(b) वस्तु 
(c) स्रोत 
(d) माध्यम 

उत्तर - माध्यम 

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 23

Q18. सुशील कुमार ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के किस वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ?
(a) 80 kg 
(b) 75 kg 
(c) 59 kg 
(d) 74 kg 

उत्तर - 74 kg 



Q19. यदि हम किसी दिए बल म=के क्षेत्र को बढ़ाते है, तो इससे दाब _______ . 
(a) बढ़ जाता है 
(b) अपरिवर्तित रहता है 
(c) कम जो जाता है 
(d) शून्य हो जाता है 

उत्तर - कम हो जाता है 

RRB GROUP D Exam Mock Test- Click Here

Q20. एग्रीकल्चर शॉट शब्द किस खेल से जुड़ा हुआ है ?
(a) फुटबॉल 
(b) क्रिकेट 
(c) स्ववाश 
(d) हॉकी 

उत्तर - क्रिकेक्ट