RRB GROUP D PRACTICE SET: रेलवे ग्रुप डी प्रैक्टिस सेट, यहां देखें

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 24 Jan 2022 10:32 AM IST

RRB GROUP D PRACTICE SET: रेलवे भर्ती बोर्ड फरवरी 23 तारीख से RRB GROUP D भर्ती EXAM का आयोजन करने जा रहा है। आपकी परीक्षा की तैयारी के लिया निचे एक प्रैक्टिस सेट दिया गया है। अगर आप भी आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दिए गए प्रश्न आपकी परीक्षा की तैयारी में बहुत मदद कर सकते हैं और  साथ ही बेहतर एवं पक्की तैयारी करने के लिए आप सफलता के RRB GROUP-D Online Live Classes की सहायता ले सकते हैं।  

RRB GROUP D PRACTICE SET

1. निम्नलिखित में अवशिष्ट शक्तियाँ किसमें निहित हैं?

  • राष्ट्रपति
  • प्रधानमंत्री
  • मंत्रिपरिषद
  • संसद

उत्तर : 4
 

2. कौन से अनुच्छेद के अंतर्गत भारत का सर्वोच्च न्यायालय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है ?

  • अनुच्छेद 74
  • अनुच्छेद 61
  • अनुच्छेद 54
  • अनुच्छेद 32

उत्तर : 4
 

3. किस अनुच्छेद के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार (right to education) मूल अधिकार माना गया है ?

  • अनुच्छे द 20
  • अनु च्छेद 21
  • अनुच्छेद 21 ‘A’
  • अनुच्छेद 22

उत्तर : 3

RRB Group D Previous Year Papers Hindi

4. संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है ?

  • राज्यों का संघ
  • परिसंघ
  • महासंघ
  • परिसंघ प्रबल एकात्मक आधार के साथ

उत्तर : 1
 

5. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ‘प्रेस की स्वतंत्रता’ दी गई है ?

  • अनुच्छेद-14
  • अनुच्छेद-19 (i)
  • अनुच्छेद-25
  • अनुच्छेद-21A

उत्तर : 2
 

6. भारतीय संविधान में उल्लेखित आपातकालीन प्रावधान किस देश के संविधान से लिये गए है?

  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • यूनाइटेड किंगडम
  • जर्मनी
  • कनाडा

उत्तर : 3

RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 26

7. भारत में संघ राज्यों का प्रशासन होता है……

  • राष्ट्रपति द्वारा
  • उपराज्यपाल द्वारा
  • गृहमंत्री द्वारा
  • प्रशासक द्वारा है

उत्तर : 1
 

8. केन्द्र शासित प्रदेश पर किसका शासन होता है?

  • मंत्रिपरिषद्
  • संसद
  • राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त प्रशासक का
  • प्रधानमंत्री का

उत्तर : 3
 

9. भारत में उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा किया जाता है?

  • संसद
  • हाईकोर्ट
  • राष्ट्रपति
  • निर्वाचन आयोग

उत्तर : 1

RRB NTPC Result, यहां देखे कट ऑफ

10. किस अनुसूची में दल-बदल से संबंधित कानून की प्रक्रिया शामिल है?

  • 9वीं
  • 10वीं
  • 6वीं
  • 5वीं

उत्तर : 2
 

11. किस अनुच्छेद में भारत के महानियत्रक एवं महालेखा परीक्षक कि न्नियुक्ति की जाती है?

  • अनुच्छेद 148
  • अनुच्छेद 152
  • अनुच्छेद 185
  • अनुच्छेद 242

उत्तर : 2
 

12. भारतीय संविधान में कितनी भाषाओं को मान्यता दिया गया है

  • 22
  • 18
  • 24
  • 23

उत्तर : 1

Free E Books