SBI PO recruitment: आपको पता है एसबीआई पीओ सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में, जानिए हमारे इस लेख में

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 22 Oct 2021 04:31 PM IST

Source: amarujala

हमारे देश में छात्रों का एक बहुत बढ़ा वर्ग ऐसा है जो कि बैंक सेक्टर में नौकरी करने का इरादा रखते हैं  छात्रों के सपनों को साकार करने के लिए देश के राष्ट्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पीओ की पोस्ट के लिए कुल 2056 पदों पर रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर को शुरू की गई थी और आवेदन करने का अंतिम दिन 25 अक्टूबर निर्धारित है। एसबीआई में PO नियुक्त होने के लिए छात्र को 3 चरणों से गुजरना पड़ता है जो है प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू इस लेख में हम आपको सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे इसीलिए इसलिए को ध्यान से पढ़ें। यदि ऐसे सवालों का जवाब आप भी ढूंढ रहे हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें। अगर आप एसबीआई पीओ की तैयारी कर रहे हैं तो आप सफलता के कोर्स  SBI PO (Pre+Mains) Course 2021- Subscribe now की सहायता ले सकते हैं। 
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें  General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

एसबीआई पीओ सिलेक्शन प्रोसेस

मीडिया में खबरों के मुताबिक एसबीआई PO प्रीलिम्स परीक्षा दिसंबर से नवंबर के बीच आयोजित की जा सकती है। जो अभ्यार्थी प्रेलिम्स परीक्षा को पास करेगा वही मींस परीक्षा के लिए क्वालीफाई करेगा। जो अभ्यार्थी प्रेलिम्स परीक्षा को पास करेगा वही मींस परीक्षा के लिए क्वालीफाई करेगा। एसबीआई मेंस PO परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित की जाने की संभावना है। मेंस परीक्षा में 2 भाग होते हैं ऑब्जेक्टिव टेस्ट एंड डिस्क्रिप्टिव टेस्ट जो छात्र मेंस परीक्षा पास कर लेते हैं उनका फाइनल स्टेज में ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू होता है। 

एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा

निचे एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2021 के तीन खंडों पर विस्तृत है।
सेक्शन  प्रश्न की संख्या अधिकतम अंक समय सीमा
अंग्रेजी भाषा 35 प्रश्न 30 मार्क्स  20 मिनट
मात्रात्मक रूझान 35 प्रश्न 30 मार्क्स  20 मिनट
सोचने की क्षमता 35 प्रश्न 30 मार्क्स  20 मिनट
टोटल 100 प्रश्न 100 मार्क्स  60 मिनट

एसबीआई पीओ मेन्स
 
सेक्शन  प्रश्न की संख्या अधिकतम अंक समय सीमा
अंग्रेजी भाषा 35 प्रश्न 40 मार्क्स  40 मिनट
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड 45 प्रश्न 60 मार्क्स  60 मिनट
डेटा विश्लेषण और व्याख्या 35 प्रश्न 60 मार्क्स  45 मिनट
सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता 40 प्रश्न 40 मार्क्स  40 मिनट
टोटल 155 प्रश्न 200 मार्क्स  3 hour
 
SBI PO Notification 2021 SBI SCO 2021
SBI PO 2021 SBI PO SALARY


ग्रुप डिस्कशन एंड इंटरव्यू
  • समूह चर्चा/व्यायाम में 20 अंक होते हैं
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार दौर 30 अंकों का होता है।
  • अंतिम मेरिट सूची मेन्स और जीडी / पीआई दौर में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी।
  • प्रीलिम्स स्कोर को अंतिम मेरिट सूची में नहीं गिना जाएगा।
  • बोर्ड द्वारा सभी साक्षात्कार आयोजित करने के बाद अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी और उम्मीदवारों को उनके दस्तावेजों के सफलतापूर्वक सत्यापित होने के बाद भर्ती किया जाएगा। 
अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी
अगर आप SSC GD, UP Police , CTET जैसी किसी भी एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते है तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं।