SSC CHSL 2022: एसएससी 01 फरवरी 2022 को एसएससी सीएचएसएल परीक्षा अधिसूचना करेगा जारी

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 31 Jan 2022 09:18 PM IST

Source: Safalta.com

कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी सीएचएसएल परीक्षा अधिसूचना 2021-22 अपलोड करेगा और उसी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल 01 फरवरी 2022 को आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर शुरू की जाएगी। उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल के लिए ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण 07 मार्च 2022 तक कर सकते है।
वे उम्मीदवार जो 12 वीं पास हैं और जिनकी आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं है। SSC CHSL परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की जाती है जिसे (टियर) कहा जाता है। जबकि पहला ऑनलाइन है, बाद के दो ऑफलाइन परीक्षाएं हैं। पंजीकरण और संचार की पूरी प्रक्रिया एसएससी सीएचएसएल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन होती है। उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित होने से पहले अगले चरण में जाने के लिए SSC CHSL परीक्षा के प्रत्येक चरण के लिए अर्हता प्राप्त करनी होगी। यदि आप कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे SSC Complete Foundation Batch Live Classes को ज्वाइन कर सकते हैं। 
SSC CHSL Physics E Book Hindi General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

 
एसएससी सीएचएसएल 2022 महत्वपूर्ण तिथियां-
  • 01 फरवरी 2022- अधिसूचना दिनांक
  • 01 फरवरी 2022-  ऑनलाइन पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि
  • 07 मार्च 2022- ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि
  • परीक्षा तिथि 2022 मई 2022
  • 2022 परीक्षा से 7 दिन पहले एडमिट कार्ड
जर्नल अवेयरनेस ई बुक - Download Free GK E-Book

एसएससी सीएचएसएल 2022 रिक्ति विवरण-
  • लोअर डिवीजन क्लर्क या जूनियर सचिवालय सहायक
  • डाक सहायक या छंटनी सहायक (एसए)
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर्स
 पात्रता मानदंड-
 
शैक्षिक योग्यता:
 
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। डीईओ सीएजी पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से एक विषय के रूप में गणित के साथ विज्ञान स्ट्रीम में 12 वीं होना चाहिए।

 एसएससी की 2022 में होने वाली परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी, देखे यहां डिटेल में
 
एसएससी सीएचएसएल आयु सीमा:
 
18 से 27 वर्ष
 
आयु में छूट:
 
  • ओबीसी - 3 वर्ष
  • एसटी / एससी - 5 वर्ष
  • पीएच + जनरल - 10 वर्ष
  • पीएच + ओबीसी - 13 वर्ष
  • पीएच + एससी / एसटी - 15 वर्ष
  • भूतपूर्व सैनिक (सामान्य) - 3 वर्ष
  • भूतपूर्व सैनिक (ओबीसी) - 6 वर्ष
  • भूतपूर्व सैनिक (एससी/एसटी) - 8 वर्ष
जानें SSC CHSL टायर 1, 2, 3 का डिटेल सिलेबस व परीक्षा पैटर्न

चयन प्रक्रिया-
 
सफल आवेदकों को इसके लिए बुलाया जाएगा:
  • SSC CHSL टियर 1 2022 के लिए  कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • एसएससी सीएचएसएल टियर 2 2022 के लिए  डिस्क्रिप्टिव  पेपर
  • SSC CHSL टियर 3 2022  के लिए टाइपिंग टेस्ट या स्किल टेस्ट
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
UPSC Eligibility Criteria SSC CPO Eligibility Criteria Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022
 एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 RBI Grade B Eligibility Criteria CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड