SSC GD Constable 2021-22: कांस्टेबल बनने के लिए लिखित परीक्षा नहीं इन तीन चरणों को और करना होगा पार, देखे डिटेल यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 15 Jan 2022 10:12 PM IST

Source: Safalta

SSC GD Cut-Off, Result 2022- कर्मचारी चयन आयोग देश के सशस्त्र बलों में कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती के लिए SSC GD Constable परीक्षा का आयोजन करवाता है। वर्ष 2021 में आयोग ने 25000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था, यह परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित करवाई गई थी। कांस्टेबल पद पर नियुक्ति के लिए छात्र को बस लिखित परीक्षा पास नहीं करनी होती है उनको तीन और चरण पार करने होते हैं तब जाकर उसका देश के सशस्त्र बलों में काम करने का अवसर दिया जाता है। कर्मचारी चयन आयोग जनवरी माह के अंत तक कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणामों की घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकता है। चलिए देखते हैं लिखित परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को किन तीन चरणों को पार करना होगा।
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs- Download Now.
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

SSC GD Constable
चयन चार चरणों में किया जाएगा

1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) - यह एक ऑनलाइन परीक्षा है और इसमें बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं, जिन्हें 90 मिनट के भीतर पूरा करना होता है। परीक्षा में चार खंड होंते है अर्थात् –
• जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग-25 अंक
• सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता-25 अंक
• प्रारंभिक गणित-25 अंक
• अंग्रेजी/हिंदी-25 अंक

2.शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) - यह परीक्षण ऊंचाई मानकों के आधार पर उम्मीदवार की शारीरिक फिटनेस का आकलन करेगा और उसे पीईटी (दौड़) से गुजरना होगा जिसके बाद बायोमेट्रिक/प्रौद्योगिकी सहायता प्राप्त पहचान परीक्षा होगी। 
(नोट- पीईटी परीक्षा में उन्हीं छात्रों को बुलाया जाएगा जो लिखित परीक्षा में पास होंगे)

यह भी पढ़े

लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद देना होगा फिजिकल टेस्ट, जाने यह डिटेल

3. शारीरिक मानक परीक्षण (PST) - यह परीक्षा तीन कारकों के आधार पर उम्मीदवारों के शारीरिक मानक का मूल्यांकन करेगी -
• कद-पुरुषों के लिए: 170 सेमी महिलाओं के लिए: 157 सेमी।
• सीना - केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए - बिना बढ़ाए : 80 सेमी. विस्तारित: न्यूनतम विस्तार 5 सेमी।
• वजन-पुरुषों और महिलाओं के लिए: चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में।

4. विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) - पीईटी और पीएसटी पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को एक विस्तृत चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा और उनकी शारीरिक और चिकित्सा फिटनेस का आकलन करने के लिए सीएपीएफ द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा उनकी चिकित्सकीय जांच की जाएगी।

जानें कितनी जा सकता है जीडी परीक्षा का कट-ऑफ? इतने अंकों में हो सकता है सिलेक्शन!