SSC Selection Post Ladakh Recruitment 2022: 797 रिक्तियों पर एसएससी सिलेक्शन पोस्ट लद्दाख भर्ती, @ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करें

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Wed, 25 May 2022 10:32 AM IST

Source: Safalta

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट लद्दाख रिक्रूटमेंट 2022: कर्मचारी चयन आयोग, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी), लद्दाख ने एम्पलॉयज के चयन के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 मई 2022 से 13 जून 2022 तक एसएससी सिलेक्शन पोस्ट के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं. नियत तारीख के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. इस भर्ती अभियान के माध्यम से नॉन गजेटेड पदों के लिए कुल 797 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. अगर आप भी इस साल होने वाली एसएससी एमटीएस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के SSC MTS Free Mock Test series 2022 को ज्वाइन कर सकते हैं। 
Indian States & Union Territories (सम्पूर्ण भारत दर्शन) E-Book : Download Free
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट लद्दाख भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह ध्यान देना होगा कि ''केवल आयोग की वेबसाइट के माध्यम से सफलतापूर्वक भरे गए, और आर्डर में पाए गए आवेदन हीं स्वीकार किए जाएंगे. सभी उम्मीदवारों को पद के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती सूचना को ध्यान से पढ़ना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जैसा कि इस नोटिस में दर्शाया गया है, उस हिसाब से सभी पात्रता शर्तों जैसे निवासी मानदंड / आयु-सीमा / आवश्यक योग्यता (ईक्यू) / अनुभव / श्रेणी, आदि को वे पूरा करते हैं या नहीं. पद के लिए शैक्षणिक योग्यता, एप्लीकेशन प्रोसेस, एक्सपीरियंस, सिलेक्शन क्राइटेरिया तथा अन्य विवरण कैंडिडेट्स इस आर्टिकल में चेक करें.

महत्वपूर्ण तिथियाँ -
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि - 23 मई 2022
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 13 जून 2022
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय - 15 जून 2022
  • ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि और समय - 16 जून 2022
  • चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान) - 18 जून 2022
  • ऑनलाइन भुगतान सहित 'आवेदन प्रपत्र सुधार के लिए विंडो'' की तिथियां - 27 से 29 जून 2022
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथियां - अगस्त 2022
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट लद्दाख भर्ती 2022 रिक्ति विवरण -

पदों की कुल संख्या - 797

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट लद्दाख भर्ती 2022 पात्रता मानदंड -

शैक्षणिक योग्यता - एसएससी सिलेक्शन पोस्ट लद्दाख जॉब्स 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम स्नातक या उससे ऊपर की योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें.

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट लद्दाख भर्ती 2022 आयु सीमा -

18 वर्ष से 42 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट का प्रावधान है.)

एसएससी लद्दाख सिलेक्शन पदों का वेतन -

चयनित उम्मीदवारों को उसके पद के आधार पर, पे लेवल-एसएल1 (14800-47100) और लेवल-7 (44900-142400) का अधिकतम वेतन मिलेगा, जिसके लिए वे चयनित किए जाएँगे.

एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री बुक डाउनलोड करें

SSC MTS Polity Free E-Book- Click Here
SSC MTS General Awareness Free E-Book- Click here
SSC MTS (English)- Free Course- Click here

 

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट लद्दाख भर्ती 2022 चयन मानदंड

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, स्किल टेस्ट, फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (पीईटी) / फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) (जहां भी लागू हो) और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा.

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट लद्दाख भर्ती 2022 आवेदन पत्र

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 मई से 13 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के सन्दर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here

जॉब समरी -
 
नोटिफिकेशन एसएससी सिलेक्शन पोस्ट लद्दाख भर्ती 2022, 797 रिक्तियों के लिए @ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करें.
अधिसूचना की तारीख 24 मई 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून 20 22
सिटी नई दिल्ली
स्टेट दिल्ली
कंट्री इन्डिया
आर्गेनाइजेशन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन
शैक्षणिक योग्यता सेकेंडरी,सीनियर सेकेंडरी, ग्रेजुएट, अन्य क्वालिफिकेशन 
फंक्शनल एडमिनिस्ट्रेशन, अन्य फंक्शनल एरिया
   
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
UPSC Eligibility Criteria SSC CPO Eligibility Criteria Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022
 एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 RBI Grade B Eligibility Criteria CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड