Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
क्या है उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
7 जनवरी की शाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती के लिए टेंडर जारी किया है। यह नोटिस उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है जिसमें परीक्षा आयोजित करवाने के लिए कंपनियों और एजेंसियों को टेंडर भरने के लिए कहा गया है। सभी कंपनियों और एजेंसियों को टेंडर भरने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। इस नोटिस से यह बात साफ हो चुकी है कि आने वाले कुछ सप्ताहों में उत्तर प्रदेश में कितने पदों पर कॉन्स्टेबल भर्ती होगी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती जिनके पास होंगे ये सर्टिफिकेट उन्हें दी जाएगी भर्ती में वरीयता
कब जारी होगा आवेदन के लिए नोटिस
कंपनियों, एजेंसियों के लिए टेंडर जमा करने का अंतिम दिन 27 जनवरी निर्धारित किया गया है, ऐसे में मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि छात्रों के लिए आवेदन जमा करना करने के लिए अधिसूचना फरवरी माह के पहले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी।

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए देखें सिलेबस
नोटिस में छात्रों के लिए क्या है खास
उत्तर प्रदेश पुलिस के नोटिस के मुताबिक आयोग ने उम्मीद लगाई है कि कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में तकरीबन 20 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे और नोटिस में यह भी कहा गया है कि परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाई जाएगी। इसके साथ यह सुनिश्चित हो चुका है कि उत्तर प्रदेश में 26210 कॉन्स्टेबल पद पर और 172 फायरमैन के पद पर भर्तियां निकाली जाएंगी।प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।