UP Lekhpal Exam 2022: 19 जून को होगी लेखपाल परीक्षा, फ्री कोर्स के साथ करें अपनी तैयारी शुरू

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 22 Apr 2022 10:07 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश लेखपाल परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो चुका है लेखपाल परीक्षा उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन द्वारा 19 जून 2022 को आयोजित करवाई जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के तहत आयोग 8085 लेखपाल के खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी कर रहा है। पीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों ने लेखपाल मेंस परीक्षा के लिए आवेदन 08 जनवरी से 28 जनवरी 2022 तक किया था।
लेखपाल परीक्षा में पास होकर नौकरी पाने के लिए छात्रों को सबसे ज्यादा जरूरी है लेखपाल सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी करना। लेखपाल की नौकरी पाने की यह मुश्किल राहत आपके लिए और आसान हो सकती है अगर आप एक्सपर्ट द्वारा कोचिंग ले तो, आप मेहनती और कर्मठ अभ्यार्थियों को सफलता यूपी लेखपाल फ्री कोर्स दे रहा है जिससे आप अपनी परीक्षा की तैयारी करें और परीक्षा में सफलता पाएं। क्योंकि आपको कामयाबी दिलाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है- चलिए जानते हैं किस प्रकार आप यूपी लेखपाल फ्री फोर्स को सब्सक्राइब कर सकते हैं। 

कैसे उठाएं फ्री यूपी लेखपाल कोर्स का फायदा

आप भी अगर उत्तर प्रदेश में होने वाली लेखपाल परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको आज ही सफलता के एक्सपर्ट फैकेल्टी द्वारा बनाए गए फ्री लेखपाल कोर्स को ज्वाइन करना चाहिए। इस कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आपको दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करना है और चेकआउट के समय UPEXAM100 इस प्रोमो कोड का यूज करना है। प्रोमो कोड डालते ही यह कोर्स आप सभी छात्रों के लिए बिल्कुल फ्री हो जाएगा। Click here to Join. तो अभी इंतजार किस बात का अभी ज्वाइन करें सफलता का कोर्स और लेखपाल बनने की कठिन राह को आसान बनाएं। 

Gram Samaj Avam Vikas Complete E-book-Download Free
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now

Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now

लेखपाल फ्री कोर्स की विशेषताएं

  • सफलता की फैकल्टी ने इस कोर्स को लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के अनुसार तैयार किया है।
  • छात्रों की कोई क्लास मिस ना हो इसके लिए रिकॉर्डेड बैकअप क्लासेज भी मौजूद है।
  • छात्रों की संपूर्ण तैयारी के लिए उन्हें इस कोर्स में फ्री इबुक्स और स्टडी मटेरियल दिया जाएगा।
  • छात्रों के हर प्रकार के डाउट्स को सॉल्व करने के लिए एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे।
  • परीक्षा में कम समय में किस प्रकार ज्यादा प्रश्नों के उत्तर देने हैं इसके लिए भी छात्र की स्पेशल क्लास ली जाएगी।
  • परीक्षा की तैयारी में हो रही गलतियों का पता लगाने के लिए छात्रों को फ्री मॉक टेस्ट भी दिए जाएंगे।
यूपी लेखपाल परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न UP Lekhpal General Knowledge Question

जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल का कितना है वेतन