UP Lekhpal Practice Set 2022: लेखपाल परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 03 Feb 2022 11:41 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) द्वारा यूपीएससी लेखपाल भर्ती के 8085 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। जिसके लिए अभ्यर्थियों ने आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया था।

आप की लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए हमने नीचे आपके लिए प्रैक्टिस सेट साझा किया है। यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे यूपीएसएसएससी लेखपाल फाउंडेशन बैच 2022 को ज्वाइन कर सकते हैं और एक्सपर्ट फैकेल्टी की सहायता ले सकते हैं। 

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

1 : ‘भौतिक’ का विलोम शब्द है

  • आध्यात्मिक
  • दार्शनिक
  • सांस्कृतिक
  • राजनीतिक

उत्तर : 1

2 : निम्नलिखित में से विलोम शब्दों की दृष्टि से एक युग्म गलत है, वह है

  • विधि-निषेध
  • आह्वान – विसर्जन
  • आग्रह-विग्रह
  • अमिय – हलाहल

उत्तर : 3

3 : विलोम शब्द की दृष्टि से इनमें से सही युग्म है

  • अकीर्ण-विकीर्ण
  • ईप्सित-अभीप्सित
  • आदृत-निरादृत
  • दोष-सदोष

उत्तर : 3

UP Lekhpal Geography Free E Book- Download Now
Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book

4 : ‘प्राची’ शब्द का विपरीतार्थक है

  • उदीची
  • प्रतीची
  • नवीन
  • समीची

उत्तर : 2

5 : ‘समष्टि’ का विलोम शब्द है

  • विशिष्ट
  • अशिष्ट
  • व्यष्टि
  • अपुष्टि

उत्तर : 3

6 : शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

  • दैदीप्यमान
  • दैदीपमान
  • देदीपमान
  • देदीप्यमान

उत्तर : 4

लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी, यहाँ विस्तार से पढ़ें

7 : निम्नलिखित में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है

  • अनधिकार
  • कौतूहल
  • पौराणिक
  • निरपेक्ष

उत्तर : 4

8 : अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।

  • पुलिस द्वारा डाकुओं पीछा किया गया।
  • देश की वर्तमान मौजूदा हालात ठीक नहीं है।
  • मैं पुस्तकालय में निम्य समय पर पहुँचता हूँ।
  • तुम चिन्ता न करो, मैं कोई न कोई रास्ता निकालूँगा।

उत्तर : 2

General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

9 : ‘परंपरा से चली आ रही बात’ के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है

  • प्रतिश्रुति
  • अनुलोम
  • व्याजस्तुति
  • अनुश्रुति

उत्तर : 4

10 : “जिसके पास कुछ न हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है

  • अक्षम
  • अज्ञ
  • अकिंचन
  • असमर्थ

उत्तर : 3