Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
हर बार से अलग होगी लेखपाल भर्ती
इस बार की लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए सिर्फ वह अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो अगस्त 2021 माह में आयोजित की गई पीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसके साथ ही इस बार लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों का इंटरव्यू राउंड नहीं लिया जाएगा। केवल छात्र को लेखपाल बनने के लिए लिखित परीक्षा ही पास करनी होगी।यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए यहां रजिस्टर करें- CLICK HERE
इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न
सामान्य हिंदी- 25
गणित – 25
सामान्य ज्ञान- 25
ग्राम्य समाज एवं विकास- 25
जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल का कितना है वेतन
यूपी लेखपाल भर्ती में श्रेणी अनुसार पदों का विवरण
श्रेणी | पद |
सामान्य | 3271 |
ईडब्ल्यूएस | 798 |
ओबीसी | 2174 |
अनुसूचित जाति | 1690 |
अनुसूचित जनजाति | 152 |
सफलता के साथ करें तैयारी
अगर आप सरकारी नौकरी के लिए लेखपाल या यूपी की किसी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सफलता पर चल रहे फ्री कोर्सेस की मदद से घर बैठे फ्री में कंप्लीट तैयारी कर सकते हैं। साथ ही यहां मौजूद फ्री ई-बुक्स और मॉक टेस्ट का भी लाभ उठा सकते हैं।

Source: https://www.amarujala.com/
आप अपने फोन में गूगल प्लेस्टोर से सफलता ऐप डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।