UP Postal Circle Recruitment 2021: यूपी पोस्टल सर्किल में 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए बम्पर नौकरियां, 81000 तक है वेतन

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Wed, 20 Oct 2021 04:58 PM IST

Source: amarujala

सरकारी नौकरी की चाह में बैठे 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार हुवा ख़तम। उत्तर प्रदेश के लखनऊ भारतीय डाक विभाग ने  MTS, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट समेत 46 पदों पर भर्तियां निकली है।
आपको बताते चले जारी की नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से होगी , इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए 5 नवंबर 2021 से पहले आवेदन कर सकते है, हालाँकि आवेदन करने की प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है। अधिसूचना के अनुसार यूपी पोस्टल सर्किल में हो रही यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी।  सूत्रों के मुताबिक पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना अनिवार्य है, जबकि एमटीएस के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now. 
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

यूपी पोस्टल सर्किल 2021 : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
पोस्टल असिस्टेंट वे  सॉर्टिंग असिस्टेंट - आवेदन कर रहें उम्मीदवार के पास 12वीं की डिग्री रहनी चाहिए, साथ ही उसके पास बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
पोस्टमैन - उम्मीदवार के पास 12वीं होना जरुरी है ,साथ ही एक विषय के रूप में 10वीं की स्थानीय भाषा का अध्ययन होना चाहिए।
एमटीएस - अभ्यर्ती को काम से काम 10वीं पास होनी चाहिए और स्थानीय भाषा का ज्ञान रहना चाहिए।
 
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
यूपी पोस्टल सर्किल 2021 :आयु सीमा
पोस्टल असिस्टेंट वे  सॉर्टिंग असिस्टेंट की भर्ती के लिए तय की गयी आयु 18 से 27 वर्ष के बिच होने चाहिए ,दूसरी तरफ एमटीएस के लिए 18 से 37 वर्ष की आयु रेखा निर्धारित के है।
 
यूपी पंचायत सहायक भर्ती 2021 CRPF Head Constable Salary 2021
BPSC Recruitment 2021 67th CCE UP NHM Recruitment 2021

 
यूपी पोस्टल सर्किल 2021 : पदों का विवरण
पदों का नाम पद की संख्या
पोस्टल असिस्टेंट वे सॉर्टिंग असिस्टेंट 19
पोस्टमैन 12
एमटीएस 15
 
 
यूपी पोस्टल सर्किल 2021 : मासिक वेतन
पदों का नाम वेतन प्रतिमाह
पोस्टल असिस्टेंट वे सॉर्टिंग असिस्टेंट 25,500 -56,000 रूपए
पोस्टमैन 21,700 – 69,000 रूपए
एमटीएस 18,000 – 56,000 रूपए

परीक्षा की तैयारी कैसे करें:
 
एनएचएम यूपी एएनएम भर्ती परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।