UP Teacher Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में जल्द होगी 50 हजार शिक्षकों की भर्ती, क्या है UPTET परीक्षा पैटर्न

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 20 Nov 2021 03:19 PM IST

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। (UPTET) के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है, यह परीक्षा पूरे राज्य में 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी। बता दें UPTET 2020 में 60% स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को UPTET भर्ती के लिए योग्य माना जाएगा। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now 

UPTET पात्रता मानदंड
-मूल मानक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त करना है।
-NIOS से D.EI.Ed वाले उम्मीदवार UPTET 2021 के लिए पात्र नहीं हो सकते हैं।
-उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
-उम्मीदवार भारत/नेपाल/भूटान/तिब्बत का नागरिक होना चाहिए।

कितने पदों पर हो रही है भर्ती-
UP Teacher भर्ती में पदों की संख्या को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद में 51,112 रिक्तियों पर भर्ती की घोषणा की थी। जबकि PAB की बैठक में केंद्र सरकार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में 73,711 खाली शिक्षक पदों की जानकारी दी गई है। 

किन किन विषयों के लिए होगी टीचर की भर्ती
इनमें हिन्दी, गणित, अंग्रेजी, संस्कृत, सामाजिक विषय, संगीत, सिलाई, गृह विज्ञान, उर्दू जैसे अन्य कई सब्जेक्ट्स के लिए भर्ती किए जाएंगे। 

UPTET में उत्तीर्ण अभ्यर्थी क्या उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में भी लाभ ले सकेंगे?
यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकलने पर अब ये सवाल उठता है कि क्या इस साल UPTET में पास होने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती में चुना जा सकता है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन UPTET की सभी प्रक्रियाओं को तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। शायद इस साल UPTET में पास हुए अभ्यर्थियों को इस भर्ती में मौका मिल जाये।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
UPTET का आयोजन कब होगा?
UPTET के लिए 4 अक्टूबर को नोटिफिकेशन दिया गया था।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning

Source: social media

इस परीक्षा के लिए आयोग ने 19 नवंबर को एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। UPTET की परीक्षा इस साल 28 नवंबर को होगी, जिसके परिणाम इसी साल 28 दिसंबर को घोषित कर दिए जाएंगे।
 

यूपी टीईटी परीक्षा पैटर्न - पेपर 1

 विषय  प्रश्नों की संख्या  अंक
 बाल विकास और शिक्षाशास्त्र  30  30
 भाषा - 1 ( हिंदी)  30  30 
 भाषा - 2 ( अंग्रेजी / उर्दू / संस्कृत)  30  30
 गणित  30  30
 पर्यायवरण अध्ययन  30  30
 कुल  150  150
 

यूपी टीईटी परीक्षा पैटर्न - पेपर - 2

 विषय  प्रश्नों की संख्या   अंक
  बाल विकास और शिक्षाशास्त्र  30  30
 भाषा - 1 ( अनिवार्य) (हिंदी)  30  30
 भाषा - 2 ( अनिवार्य ) ( अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत)  30  30
1) गणित और विज्ञान ( गणित और विज्ञान के शिक्षक के लिए)
2) सामाजिक अध्ययन ( सामाजिक विज्ञान और सामाजिक अध्ययन के शिक्षक के लिए)
(1) या (2) ( किसी अन्य विषय के शिक्षक के लिए)
 60  60
 कुल   150  150

UPTET Exam 2021 कर लीजिए इस तरह के प्रश्नों की तैयारी CTET Exam 2021 Important Information
CTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल CTET Cut off 2021

UP Teacher भर्ती  परीक्षा की तैयारी कैसे करें
UP Teacher भर्ती परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Master Digital Marketing Program Batch-3
Master Digital Marketing Program Batch-3

Now at just ₹ 49999 ₹ 12500060% off

Advance Digital Marketing Course (Batch-15) : 150 Hours Learning
Advance Digital Marketing Course (Batch-15) : 150 Hours Learning

Now at just ₹ 15999 ₹ 3599956% off

Super Advance Digital Marketing Course: Classroom Program at NOIDA
Super Advance Digital Marketing Course: Classroom Program at NOIDA

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-22): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-22): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 599975% off

Job Interview Skills Batch 7
Job Interview Skills Batch 7

Now at just ₹ 999 ₹ 999990% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-7) : 150 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-7) : 150 Hours of Learning

Now at just ₹ 12999 ₹ 2999957% off

Graphic Designing (Mobile Tools Only) Batch-17: 50 Hours Live+ Recorded Classes! 
Graphic Designing (Mobile Tools Only) Batch-17: 50 Hours Live+ Recorded Classes! 

Now at just ₹ 1499 ₹ 599975% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off

Advance Excel Course with VBA
Advance Excel Course with VBA

Now at just ₹ 4499 ₹ 999955% off