यूपी सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने वर्ष 2022 में 4000 से अधिक टीजीटी और पीजीटी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अपने आधिकारिक वेबसाइट पर 8 जून को जारी कर दिया है।
यूपी टीजीटी और पीजीटी परीक्षा में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार अब आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन आवेदन 3 जुलाई 2022 तक जमा कर सकते हैं। यूपी टीजीटी और पीजीटी भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को यूपी टीजीटी और पीजीटी पद पर नियुक्त होने के बाद मिलने वाली सैलरी के बारे में जरूर जाना चाहिए। यूपी में हर साल लाखों विधार्थी टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती में सफल होने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन करते हैं, टीजीटी शिक्षक को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाती है तो वहीं पीजीटी टीचर को आठवें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलती है। चलिए जानते हैं पूरी वेतन संरचना विस्तार से- अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं
FREE GK EBook- Download Now.
यूपी टीजीटी पीजीटी शिक्षक सैलरी 2022
यूपी में टीजीटी पद पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थी को नौवीं और दसवीं कक्षा के अभ्यर्थियों को पढ़ाना होता है तो वहीं पीजीटी टीचर भर्ती के बाद छात्र को 11वीं और 12वीं के शिक्षकों को पढ़ाना होता है। दोनों ही पद पर नौकरी कर रहे अभ्यर्थियों के वेतन में बदलाव देखा जाता है क्योंकि टीजीटी पद पर नियुक्त अभ्यर्थी को सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाता है तो वहीं पीजीटी शिक्षक को 8 वीं वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाता है। वेतन के साथ साथ दोनों पद पर कार्यरत अभ्यर्थी को ग्रेड पर भी अलग-अलग दिया जाता है जिसका विवरण नीचे दिया गया है।
| पद |
ग्रेड पे |
| प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (यूपी टीजीटी) |
4600 |
| पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (यूपी पीजीटी) |
4800 |
यूपी टीजीटी सैलरी
यूपी टीजीटी पद पर नियुक्त कैंडिडेट को मिलने वाला वेतन कुछ इस प्रकार है-
| प्रवेश वेतन |
44900 |
| वेतनमान |
44900-142400 |
| सकल वेतन |
58000-67000 प्रति माह |
| हाथ में वेतन |
52700-61700 प्रति माह |
UP TGT PGT Syllabus in Hindi 2022
यूपी पीजीटी वेतन
शुरुआती तौर पर यूपी में पीजीटी शिक्षक को वेतन
47600 मिलता है, जैसे-जैसे कैंडिडेट का एक्सपीरियंस बढ़ता है उसकी सैलरी में भी वृद्धि होती है और रिटायरमेंट के समय तक पीजीटी शिक्षक का वेतन
151100 इतना रह सकता है।
| युक्तियुक्त प्रवेश वेतन |
47600 |
| वेतनमान |
47600-151100 |
| सकल वेतन |
61000-70500 प्रति माह। |
| हाथ में वेतन |
56000-65000 प्रति माह |
यूपी टीजीटी और पीजीटी परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री इबुक
यूपी टीजीटी पीजीटी वेतन: भत्ते और लाभ
यूपी पीजीटी में भर्ती होने वाले विभिन्न भत्ते और लाभ इस प्रकार हैं:
- महंगाई भत्ता
- मकान किराया भत्ता
- भविष्य निधि
- पेंशन
- चिकित्सा सुविधाएं
- परिवहन सुविधा
- वेतन वृद्धि और प्रोत्साहन
- बाल शिक्षा भत्ता
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार
सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।