UPHESC Assistant Professor Syllabus in Hindi 2022, यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए सिलेबस देखे यहाँ हिंदी में

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 16 Jul 2022 11:09 AM IST

Source: safalta

UPHESC Assistant Professor Syllabus in Hindi- यूपी में होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए सिलेबस ऑफिशल नोटिफिकेशन के साथ ही जारी किया जाता है, आपको बता दें कि इस वक्त यूपी में 140 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 जुलाई से उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर चल रहा है। जो अभ्यार्थी यूजीसी नेट क्वालिफाइड है वह इस भर्ती के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। अगर आप भी यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो आपको यह सलाह दी जाती है कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी केवल ऑफिशियल यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर सिलेबस के अनुसार ही करें तभी आपको परीक्षा में सफलता मिल पाएगी। इस आर्टिकल में आप यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा सिलेबस देख सकते हैं-  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. 
July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
GK Capsule Free pdf - Download here
UP TGT Eligibility Criteria 2022
 

UPHESC Assistant Professor Exam Pattern 2022

यूपी में होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में छात्रों से 2 पार्ट में कुल मिलाकर 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, पहला पार्ट होता है जनरल नॉलेज का जिसमें छात्र से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे तो वही दूसरे पार्ट में ऑप्शनल सब्जेक्ट से 70 प्रश्न पूछे जाते हैं। यह पूरी परीक्षा 200 अंक की होती है जहां पर प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर छात्र को 2 अंक दिया जाता है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जिसका परीक्षा में कुल वेटेज 30 अंक का होगा।
 
प्रश्नों के प्रकार वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न
भागों की संख्या भाग- I : सामान्य ज्ञान

भाग- II : वैकल्पिक विषय

प्रश्नों की संख्या 30 + 70 = 100 प्रश्न
कुल मार्क 60 + 140 = 200 अंक
अंक  प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे
साक्षात्कार (अंकों का भार) 30 अंक

UPHESC Assistant Professor Syllabus in Hindi 

उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में अलग अलग सब्जेक्ट के लिए भर्ती करवाई जाती है, सभी विषयों के टॉपिक के साथ क्वेश्चन निचे पीडीऍफ़ फॉर्म में दिए गए. 

विषय कोड  पीडीएफ लिंक
सामान्य ज्ञान यहां क्लिक करें
01- हिंदी यहां क्लिक करें
07- उर्दू-पाठ्यक्रम यहां क्लिक करें
10- अंग्रेजी यहां क्लिक करें
16- संस्कृत यहां क्लिक करें
20- कला-आरेखण और चित्रकारी यहां क्लिक करें
25- संगीत (गायन) यहां क्लिक करें
26- संगीत (सितार-वादन) यहां क्लिक करें
27- संगीत (तबला) यहां क्लिक करें
30- इतिहास यहां क्लिक करें
31- प्राचीन भारतीय इतिहास यहां क्लिक करें
33- एशियाई संस्कृति यहां क्लिक करें
36- भूगोल यहां क्लिक करें
37- मनोविज्ञान यहां क्लिक करें
38- शिक्षा यहां क्लिक करें
39- दर्शनशास्त्र यहां क्लिक करें
40- नृविज्ञान यहां क्लिक करें
41- समाजशास्त्र यहां क्लिक करें
43- अर्थशास्त्र यहां क्लिक करें
44- राजनीति विज्ञान यहां क्लिक करें
50- शारीरिक शिक्षा यहां क्लिक करें
51- सैन्य विज्ञान-रक्षा अध्ययन यहां क्लिक करें
53- गृह विज्ञान यहां क्लिक करें
60- बी एड। यहां क्लिक करें
64- कानून यहां क्लिक करें
68- वाणिज्य यहां क्लिक करें
70- रसायन विज्ञान यहां क्लिक करें
71- वनस्पति विज्ञान यहां क्लिक करें
72- जूलॉजी यहां क्लिक करें
75- मठ यहां क्लिक करें
76- भौतिकी यहां क्लिक करें
77- सांख्यिकी यहां क्लिक करें
88- एग्रील। अर्थशास्त्र यहां क्लिक करें
90- बागवानी यहां क्लिक करें
92- पशुपालन और डेयरी यहां क्लिक करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं। 
 

यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
UPSC Eligibility Criteria SSC CPO Eligibility Criteria Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022
 एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 RBI Grade B Eligibility Criteria CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड

मैं यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर कैसे बन सकता हूं?

यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

क्या यूपी सहायक प्रोफेसर परीक्षा में नकारात्मक अंकन है?

लिखित परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है।

यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी कितनी है?

उत्तर प्रदेश सहायक प्रोफेसर वेतन रु 57,800/- से 1,77,500/- है.