UPHESC Assistant Professor Vacancy 2022: उत्तर प्रदेश में हो रही है असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, क्या आप जानते है आवेदन प्रक्रिया

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 14 Jul 2022 07:13 PM IST

Source: safalta

उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमिशन 8 जुलाई को यूपी में 917 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया है। जो भी स्टूडेंट यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं वह उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 9 जुलाई से 7 अगस्त के बीच अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त निर्धारित की गई है आपको बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा की तिथि अभी आयोग द्वारा जारी नहीं की गई है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. 
July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
GK Capsule Free pdf - Download here
UP TGT Eligibility Criteria 2022

UP Assistant Professor Vacancy  महत्वपूर्ण तिथियाँ

अधिसूचना जारी होने का दिन 8 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 9 जुलाई 2022
पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2022
परीक्षा की तारीख सूचित किया जाना

भर्ती में पदों की जानकारी

पद रिक्ति 
अंग्रेज़ी 62
अर्थशास्त्र 60
इतिहास 25
बागवानी 3
उर्दू 8
एशियाई संस्कृति 1
कृषि अर्थशास्त्र 3
गणित 24
गृह विज्ञान 10
चित्रकला 9
दर्शन 10
पशुपालन और डेयरी विज्ञान 5
प्राचीन इतिहास 19
प्राणि विज्ञान 33
बिस्तर 75
भूगोल 47
भौतिक विज्ञान 40
मनोविज्ञान 17
मानव शाखा 4
रसायन शास्त्र 70
राजनीति विज्ञान 44
वनस्पति विज्ञान 48
व्यापार 49
कानून 8
शारीरिक शिक्षा 13
शिक्षा शास्त्र 25
गायन संगीत 10
संगीत (तबला) 3
संगीत (सितार) 4
संस्कृत 43
समाज शास्त्र 42
आंकड़े 2
सैन्य विज्ञान 21
हिन्दी 80
कुल 917

UP Assistant Professor Vacancy ऐज क्राइटेरिया

यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 23 वर्ष से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी वह भर्ती के लिए पात्र होगा।

UP Assistant Professor Vacancy एजुकेशन क्वालिफिकेशन

यूपी में चल रही सहायक प्रोफेसर भर्ती में आवेदन करने वाले स्टूडेंट का अपने विषय में 55 प्रतिशत अंक के साथ भारत के किस की मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से मास्टर डिग्री पास होना जरूरी है, इस्के आलावा स्काटूडेंट का  नेट क्वालिफाई या  पीएचडी में नामांकन होना चाहिए। 

आवेदन शुल्क

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय ₹2000 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए देने होंगे। 
 

यूपी टीजीटी और पीजीटी परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री इबुक

UP PGT Sanskrit E-Book Set 2022 UP PGT Home Science E-Book Set 2022
UP TGT Biology E-Book Set UP TGT Hindi E-Book Set
UP PGT Hindi E-Book Set 2022 UP TGT Social Science E-Book Set
UP PGT Biology E-Book Set 2022 UP TGT Mathematics E-Book Set
UP PGT History E-Book Set 2022 UP TGT Science E-Book Set
 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं। 
 

यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
UPSC Eligibility Criteria SSC CPO Eligibility Criteria Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022
 एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 RBI Grade B Eligibility Criteria CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड